EMRS Recruitment Apply Online : EMRS भर्ती के तहत 30000+ पद पर भर्ती शुरू

EMRS Recruitment : सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगो के लिए खुशखबरी है। राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति के द्वारा पीजीटी, टीजीटी अकाउंटेंट, JSA और अन्य पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन को बहुत ही जल्द जारी किया जाना है। इस भर्ती के जरिये लगभग 30000 से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है।

EMRS Recruitment Eligibility Online Form

जो भी वैकेंसी में आवेदन करने के लिए इच्छुक है वे सभी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए केवल पात्र लोग ही आवेदन कर सकते है, जिसके बारे में बता रहे है।

EMRS Recruitment Post Detail

इस वैकेंसी के अंतर्गत पीजीटी / टीजीटी अकाउंटेंट सहित अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती की जानी है। बंपर भर्ती को निकाला गया है जिसके जरिये कुल 30000 से अधिक पदों पर नियक्ति की जानी है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक करे।

Post NameTotal Post
Principal740
Vice-Principal740
PGT’s8880
TGT’s8880
Librianan740
Music Teacher740
Art Teacher740
Physical Education Teacher1480
Hostel Warden1480
Staff Nurse740
Accountant740
Catering Assistant740
Senior Secretariat Assistant740
Junior Secretariat Assistant1480
Cook740
Driver740
Electrician cum Plumber740
Lab Attendant740
Mess Helper1480
Chowkidar1480
Counsellor740
Sweeper2220
Gardener740

EMRS Recruitment Age Limits

  • हॉस्टल वार्डन के पद पर अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष
  • प्रिंसिपल के पद पर अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष PGT / TGT के पद पर अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष
  • JSA / क्लर्क के पद पर अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष ।
  • लाइव अटेंडेंट के पद पर अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष।

EMRS Recruitment Education Qualification

इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा पात्रता निर्धारित की गई है। दसवीं पास, 12वीं पास और मास्टर डिग्री वाले स्टूडेंट लोग आसानी से इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Education Qualitification से जुडी अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े।

आवेदन कैसे करे

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अधिकारी वेबसाइट पर जाके पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण करने के बाद आवेदन फॉर्म को भरना होगा और सभी जानकारी को दर्ज़ करना है। जानकारी को दर्ज़ करने के साथ ही आवश्यक दस्तावेज़ों को भी जोड़ना है। उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म के लिए ऑनलाइन पैसे जमा करना होगा। इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है, इस प्रकार से आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top