Revolt RV1 Price : स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगी 100km की धांसू माइलेज

Revolt RV1 Price

Revolt RV1 Price : आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ एलेक्र्टिक बाइक काफी पसंद आ रही है। इसी को देखते हुए Revolt कंपनी ने भारत में अपने सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV1 को लांच कर दिया है। इस बाइक का डिज़ाइन बेहद ही आकर्षक है और इंजन भी पावरफुल है।

Revolt RV1 Battery & Performance

Revolt RV1 एक बहुत ही दमदार और किफायती बाइक है। इस बिले में पावरफुल बैटरी के साथ बहुत सारे Power modes मिलने वाले है। इस बाइक पर हमें Revolt के तरफ से 2.2KWh का Battery देखने को मिल सकती है। बाइक में 2.8 क्व की मोटर लगी है जो की 100km का दमदार माइलेज देगी. यह भी पढ़े : Honor X5b जल्द हो सकता है लांच, जाने कब होगी लॉन्च

इलेक्ट्रिक व्हीकल Revolt RV1 Features

Revolt RV1 की सी बाइक में बहुत से fatures मिलेंगे जो की इस किफायती कीमत के लिए काफी है। स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ पावरफुल बैटरी मिलेगी। हम यदि Revolt RV1 Features की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक बाइक पर हमें टेलीस्कोपिक Forks, स्टाइलिश LED हैडलाइट और LED टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है। इसकी बैटरी को चार्ज करने में सिर्फ 2.5 घंटे का वक्त लगता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top