Disha Patani ने अंडरवियर में शेयर की सेल्फी, अभिनेत्री ने बिखेरा हुस्न का जलवा

disha patani calvin klein photoshoot

Disha Patani Hot Selfie : बॉलीवुड कि बोल्ड एक्ट्रेस दिशा पटानी एक बार फिर अपनी तस्वीरों कि वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी है। दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बोल्ड सेल्फी को शेयर किया है, जिसमे वह व्हाइट अंडरवियर और स्नीकर्स पहने नजर आ रही हैं. दिशा का यह बोल्ड अवतार उनके फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.

Disha Patani Hot Selfie

दिशा की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तापमान बढ़ाने का काम कर रही है, उनकी बोल्डनेस ने दर्शको का ध्यान आकर्षित किया है। इस लुक में दिशा का बोल्ड अवतार फेन्स को बहुत पसंद आ रहा है।

केल्विन क्लेन ने हाल ही में भारत में अपने अंडरवियर डिज़ाइन कोलौंच किया है, जिसमें अभिनेत्री दिशा पटानी ब्रांड के अंडरवियर में नजर आएंगी। इस फोटोशूट को कोमारोव्स्की द्वारा शूट किया गया, जिसमे केल्विन क्लेन के आधुनिक सौंदर्य को उजागर किया है।

दिशा पत्नी ने Calvin Klein अंडरवियर के लिए फोटोशूट करवाया है, जिसमे वह बेहद ही आकर्षक दिख रही है। दूसरी फोटो में दिशा ने ग्रे कलर कि अंडरवियर और ब्रा को पहना है, जिसमे दिशा के एब्स दिख रहे है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top