दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) के मद्देनजर कांग्रेस द्वारा युवाओ को ध्यान में रखते हुए एक नईयोजना को शुरू करने का निर्णय लिया है. कांग्रेस ने अपनी तीसरी गांरटी में युवा उड़ान योजना के तहत बेरोजगार युवाओं सहारा देने के लिए हर महीने 8500 रुपये देने का ऐलान किया है. इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने प्यारी दीदी योजना का भी ऐलान किया इसके साथ ही 25 लाख का बीमा देने का एलान कर चुकी है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस ने अपनी तीसरी गारंटी जारी की है। आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को साढ़े आठ हजार रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। इसके साथ ही युवाओं को रोजगार के लिए एक साल की अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग दी जाने की बात की है।
सचिन पायलट ने किया योजना का एलान
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस योजना की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि इस योजना का नाम ‘युवा उड़ान योजना’ रहेगा। इसके तहत युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप और हर महीने मिलेंगे 8,500 रुपये देने का वादा किया गया है।
प्यारी दीदी योजना का ऐलान किया जा चूका है
इससे पहले, कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली गारंटी में ‘प्यारी दीदी योजना’ के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये और दूसरी गारंटी के तहत दिल्ली के हर व्यक्ति को 25 लाख रुपये का बीमा देने का एलान किया था। कांग्रेस पूरी दिल्ली में चुनाव लड़ रही है, इसी को देखते हुए विभिन्न योजनाओ को शुरू करने की जानकारी दी है।
दिल्ली में 5 फरवरी को होगा मतदान
दिल्ली विधानसभा की सभी 70 पर कांग्रेस पार्टी आक्रामक रुख के साथ चुनाव लड़ रही है। प्रदेश की सभी सीटों पर एक चरण में पांच फरवरी को वोट डाले जाएंगे और आठ फरवरी को वोटों की गिनती होने के बाद रिजल्ट आएगा।