8th Pay Commission: केंद्र का सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, अगले साल से लागू होगा 8वां पे कमीशन

8th Pay Commission

8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही सरकार की तरफ से तोहफा मिलने जा रहा है. दरअसल केंद्रीय कैबिनेट ने अगले साल से 8वां पे कमीशन लागू करने का का ऐलान कर दिया है. वर्तमान में कर्मचारियों को सातवें पे कमीशन के तहत वेतन दिया जा रहा है. सरकार ने बताया कि आठवां पे कमीशन 2026 से लागि किया जाना है.

8th Pay Commission

कैबिनेट मीटिंंग के बाद ब्रीफिंंग में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए आठवें पे कमीशन को मंजूरी दी है. इसके लिए जल्द ही एक आयोग का गठन किया जाएगा.

2016 में गठित हुआ था 7 वां पे कमीशन

केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 7 वें पे कमीशन के हिसाब भुगतान किया जा रहा है और यह 2016 में गठित हुआ था. अब 8 वां पे कमीशन 2026 से लागू किया जाएगा. इसके लिए एक आयोग का गठन किया जायेगा, जो सुझाव, सिफारिशें को देखने का काम करेगी.

एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिलेगा लाभ

सरकार के इस कदम से लगभग एक करोड़ अधिक केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. बहुत से कर्मचारी अपने मूल वेतन, भत्ते, पेंशन और अन्य लाभों को संशोधित करने के आस लगाए बैठे थे. सरकार के इस कड़ा म से सभी को लाभ मिलेगा।

आठवां वेतन आयोग कब से होगा प्रभावी

केंद्रीय वेतन आयोग का गठन हर 10 साल में किया जाता है जो सरकारी कर्मचारियों के वेतनमान, भत्ते की समीक्षा करने के लिए किया जाता है। यह आयोग बढ़ती महंगाई और आर्थिक स्थिति जैसे कारकों को ध्यान में रखकर फैसले लेता है। इस से पहले 7वें वेतन आयोग को 1 जनवरी, 2016 से लागू किया गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top