Bihar Samajik Suraksha Yojana: बिहार सरकार द्वारा समाज के सभी वर्ग के लोगो के लिए विभिन्न योजनाओ को शुरू किया है. इसी कड़ी में अनाथ और बेसहारा बच्चो को आर्थिक सहायता देने के लिए Samajik Suraksha Scheme को शरू किया है. इस योजना के तहत सभी बच्चो के 18 साल पूरा होने तक ₹4000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

अगर आप भी बिहार सरकार की सशक्तिकरण योजना का लाभ लेना चाहते है तो पंजीकरण करना होगा। जो भी आवेदन कर रहा है उसको योजना के बारे में अच्छे से जानकारी होना आवश्यक है।
सामाजिक सुरक्षा योजना क्या है?
सामाजिक सुरक्षा योजना (Social Security Scheme) को बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है, खासकर बुजुर्गों, गरीबों, बेरोजगारों, विकलांगों और असंगठित क्षेत्र के कामगारों को.
बिहार सरकार दे रही है सालाना ₹4000 रूपए
इस योजना के जरिये अनाथ और बिमारी से ग्रसित बच्चो के 18 साल पुरे होने तक आर्थिक सहायता दी जाएगी. हर बच्चे को सालाना 4000 रूपए दिया जाना है, जिस से वे अपनी पढाई को पूरा कर सकेंगे. इस योजना के जरिये समाज में सशक्तिकरण पैदा होगा और अनाथ बच्चे भी पढ़ लिख कर सामान के साथ जीवन यापन कर पाएंगे.
इस योजना का लाभ केवल बिहार के अनाथ व बीमारी से ग्रसित बच्चों को प्रदान किया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत उन्हें ₹4000 की राशि एक वर्ष के लिए या फिर आवश्यकता अनुसार 18 साल पूरा होने तक प्रदान किया जाएगा. बिहार राज्य की सशक्तिकरण योजना के जरिये अनाथ बच्चे आत्मनिर्भर होंगे और उनका भविष्य उज्जवल होगा।
आवेदन करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए
- आवेदक अनाथ बेसहारा बीमारी से ग्रसित बच्चो को इसका लाभ मिलेगा.
- योजना का लाभ केवल बिहार के बच्चो को मिलेगा.
- विधवा,तलाक और विधवा महिला के बच्चे भी इसके लिए आवेदन कर सकते है.
किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होगी
- आवेदक का आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- चालू मोबाइल नंबर और
- चार पासपोर्ट साइज फोटो आदि
सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत आवेदन कैसे करे
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म को डाउनलोड करना होगा. आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालने के बाद सभी जानकारी को दर्ज़ करना है. जानकारी दर्ज़ करने के साथ ही दस्तावेज़ों को अटैच करना है. इसके बाद फॉर्म को दस्तावेज़ों के साथ जमा कर देना है.