Bihar Police Constable Exam Date जारी, बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा की तारीख जारी

Bihar Police Constable Exam Date 2025 : अगर आपने भी बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इसके लिए पुरे बिहार में एक ही पाली में परीक्षा का आयोजन किया जाना है, जो कि 13 जुलाई से शुरू होगी 6 अगस्त 2025 तक चलेगी।

Bihar Police Constable Exam Date 2025

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन अलग-अलग तिथियों पर किया जाना है. जिस किसी ने भी फॉर्म भरा है वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाके परीक्षा तिथि के जारी नोटिफिकेशन चेक कर सकते है।

Bihar Police Constable Exam Date 2025 Important Date

EventDate
Online Apply starts18-03-2025
Last Date18-04-2025
Exam Date13,16,20,23,27,30 july 3,6 August 2025

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

📢 बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025🔥
🔹 कुल पद: 19,838 ( महिला पोस्ट – 6,777)
🔹 फॉर्म डेट: 18 मार्च से 18 अप्रैल 2025
🔹 योग्यता: 12वीं पास
🔹 आयु सीमा (UR): 18 से 25 वर्ष
🔹 शारीरिक मानदंड:
🔸 पुरुष (UR) – हाइट: 165 CM, चेस्ट: 81-86 CM
🔸 महिला – हाइट: 155 CM, वजन: न्यूनतम 48 KG
📌 महत्वपूर्ण जानकारी:
✅ महिला के प्रत्येक केटेगरी में 35% पद आरक्षित
✅ अन्य राज्य के सभी अभ्यर्थी UR श्रेणी में
🎯 सलेक्शन प्रोसेस:
1️⃣ लिखित परीक्षा – 100 अंक, 2 घंटे, OMR आधारित (हिंदी, इंग्लिश, गणित, जीके, साइंस, करंट अफेयर्स)
2️⃣ शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) – 100 अंक (दौड़ – 50 अंक, गोला फेंक – 25 अंक, ऊँची कूद – 25 अंक)
🚨 फाइनल मेरिट लिस्ट केवल PET के अंकों के आधार पर बनेगी! ( लिखित परीक्षा ओनली PET अर्हता हेतु है )
6️⃣ *Application Fee : Gen/Obc/Ebc/Ews 👉 675/-
7️⃣ Sc/St 👉 180/-

Constable Exam Date 2025 को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमे परीक्षा तारीख की जानकारी को अपडेट किया गया है. इस लेख में बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती का परीक्षा तिथि के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top