Rooftop Gardening Scheme Subsidy : बागवानी का शौक रखने वालों के लिए बिहार सरकार ने एक नई पहल (Rooftop Gardening Scheme) शुरू की है। इसके तहत आप अपने घर की छत पर गमलों में ताजे फल और सब्जियां उगा सकते हैं. इस विधि से उत्पादन करने पर अच्छा मुनाफा भी कमाया जा सकता है।
छत पर बागवानी क्या है
राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्र में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए इस स्कीम को शुरू किया है। इस योजना के तहत छत पर सब्जी फल और फूल की खेती करने के लिए लोगों को प्रेरित करना। शुरुआत में इस योजना को पटना, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर जैसे शहरों में लागू किया जा रहा है।
गमला में सब्जी और फूल की खेती के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी
शहरी क्षेत्र को को सब्जी उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस स्कीम को शुरू किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से किसान केवल 10 हजार रुपये का खर्च करके अपने गमलों में विविध प्रकार की सब्जियां और फल उगा सकते हैं. इसके लिए सरकार द्वारा 75 प्रतिशत सब्सिडी भी दी जा रही है, जो कि 7500 होती है। जिससे बागवानी करना और भी आसान हो जाएगा.
Rooftop Gardening के जरिये किसकी खेती कर सकते है
गमला योजना के तहत विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जा सकते हैं. जो कि गमले के साइज और आकार पर निर्भरत करती है, उदाहरण के लिए, 10 इंच के गमले में तुलसी, अश्वगंधा, पुदीना, एलोवेरा और स्टीविया जैसे पौधे उगाए जा सकते हैं. वहीं, 12 इंच के गमले में स्नेक प्लांट, मनी प्लांट, गुलाब और चांदनी के पौधे लगाए जा सकते हैं.
इसके अलावा एरिका पाम, अपराजिता, करी पत्ता और बोगनविलिया जैसे पौधे भी ऊगा सकते है। अगर गमले ज्यादा बड़े है तो नींबू, चीकू, केला और रबर के पौधे भी उगा सकते हैं.
छत पर बागवानी करने के लिए मिलेंंगे उपकरण
- पोर्टेबल फार्मिंग कीट:
- फ्रूट बैक
- खुरपी
- हैंड स्प्रेयर
- सैपलिंग: 100 सब्जी के पौधे
- फल के पौधे
Rooftop Gardening Scheme के लिए आवेदन कैसे करे?
गमला योजना का लाभ लेने के लिए बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाना होगा। जहा पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरना होगा, इसके साथ ही आवश्यक दस्तावेज़ों को जमा करना होगा। इसके साथ ही किसान नजदीकी कृषि केन्द्रों में जाकर भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन को जरुरु चेक करे।