बिहार सरकार द्वारा राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए बहुत से प्रयास किये जा रहे है। इसी कड़ी में Bihar Business Connect के जरिये निवेशकों को आकर्षित करने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है।
राज्य सरकार द्वारा 19 और 20 दिसंबर को पटना ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ के दूसरे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 80 देशो के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसका मकसद बिहार में निवेशकों को आकर्षित करना और राज्य के विकास को गति देना है।
क्या है बिहार बिजनेस कनेक्ट?
बिहार बिजनेस कनेक्ट एक निवेशक सम्मेलन है जिसका आयोजन बिहार सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस आयोजन में देश विदेश के उद्योगपति, निवेशक और सरकार के प्रतिनिधि भाग लेते है। राज्य सरकार भी निवेशकों को लुभाने के लिए बेहतर माहौल और सुविधा प्रदान करती है। Also Read – Bihar Bhumi Survey Form Download, बिहार भूमि सर्वे का फॉर्म डाउनलोड करें
बिहार बिज़नेस कनेक्ट में 80 देशों के निवेशक होंगे शामिल
बिहार की नीतीश कुमार सरकार द्वारा जानकारी देते हुए बताया की इस Investor Summit में लगभग 80 देशो के निवेशक शामिल होंगे। राज्य की राजधानी पटना में 19 और 20 दिसंबर को बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन के माध्यम से बिहार सरकार राज्य में निवेश को आकर्षित करना चाहती है।
कौन कौन शामिल होगा बिज़नेस कनेक्ट में
बिहार बिजनेस कनेक्ट में निवेशकों के अलावा कई केंद्रीय मंत्री, केंद्रीय मंत्रालयों के सचिव और उद्योग जगत की हस्तियां शामिल होंगी। पिछले साल हुए Bihar Business Connect में लगभग 278 कंपनियों ने भाग लिया था और लगभग 50,500 करोड़ रुपये के निवेश के लिए समझौता किया था।
बिहार द्वारा द्वारा समीक्षा बैठक में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश के सभी विभागों को दिशा निर्देश जारी किया है। बिहार बिजनेस कनेक्ट में रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पहले ही लॉन्च हो चुकी है। सभी निवेशक आधिकारिक वेबसाइट पर जाके ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है। Also Read – स्टार्टअप करने के लिए बिहार सरकार दे रही 10 लाख रुपए
5,000 पंजीकरण का है लक्ष्य
मीडिया से बात करते हुए अधिकारी ने बताया की पिछली बाद लगभग 3000 लोगो ने पंजीकरण करवाया था। हालाँकि इस साल के लिए 5000 लक्ष्य रखा गया है। बिहार सरकार दौरा 80 देशो के अलग-अलग उद्योग संगठनों के पदाधिकारियों को भी बिज़नेस समिट में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। इसके साथ ही भारत के उद्योगपति भी Bihar Business Connect में शामिल होंगे और निवेश करेंगे।