Best computer course after 10th : कम खर्च करने के बाद मिलेगा लाखो का पैकेज

Best computer course

Best computer course after 10th Class : गरीबी की वजह से बहुत से युवा पढ़ नहीं पाते और घर चलाने के लिए जल्दी नौकरी करना शुरू कर देते है। अधिकतर तो 10वी के आगे पढ़ नहीं पाते, जिस वजह से नौकरी मिलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको ध्यान में रखते हुए हम कुछ कंप्यूटर कोर्सेज के बारे में बता रहे है, जिहे करने के बाद आसानी से 4 से 5 लाह रूपए का सालन पैकेज हासिल कर सकते है।

Best computer course

कक्षा 10वी के बाद बेस्ट कंप्यूटर कोर्स

वैसे तो कैशा 10वी के बाद बहुत सारे कोर्स कर सकते है, लेकिन कंप्यूटर कोर्स को आसानी से किया जा सकता है और इसकी अवधि भी कम होती है। जिस वजह से अधिकतर लोग इसको करना पसंद करते है।

ITI Information Technology

इस कंप्यूटर कोर्स की अवधि 2 साल होती है और इसकी फीस भी काफी काम होती है। जिस वजह से इसको अधिक पसंद किया जाता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको 3 से 4 लाख का सालाना पैकेज आसानी से मिल जाता है।

ITI Computer Operator and Programing

इस कोर्स की अवधि 1 साल के लगभग होती है और इसकी फीस महज 20 जज़ार से लेकर 50 जज़ार होती है। इसको करने के बाद आसानी से 2 से 3 लाख का पैकेज मिल जाता है।

Diploma in Cyber Security

कंप्यूटर की बात हो तो सिक्योरिटी की जरुरत तो होगी ही। Diploma in Cyber Security Course की अवधि 1 से लेकर 3 साल होती है। इसके लिए 50 हजार से लेकर 10 लाख रूपए के बिच फीस देना होता है। इसको करने के बाद 4 से 5 लाख रूपए का पैकेज आसानी से मिल जाता है।

Basic Computer Course

कंप्यूटर कोर्स में सबसे पहले बेसिक सीखना होता है, जिसमे कंप्यूटर के बारे में जानकारी होती है। इस कोर्स की अवधि 1 महीने से लेकर 3 महीने होती है। इस कोर्स की फीस लगभग 10 हज़ार होती है। इस कोर्स को करने से आसानी से 1 से 2 लाख सालाना का पैकेज मिलता है।

कक्षा 10th को पास करने के बाद Computer Course करने के बाद आसानी से नौकरी मिल जाती है। आज के समय में कंप्यूटर बहुत ही उपयोगी हो गया है, जिस वजह से course करना बेहद ही आवश्यक है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top