Bal Jeevan Bima Yojana: बाल जीवन बीमा को खासतौर पर बच्चों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के तहत 5 साल से लेकर 20 साल के बच्चो को बीमा कवर प्रदान किया गया है। इस योजना के जरिये माता पिता बच्चे के जन्म के साथ ही निवेश करना शुरू कर सकते है, इसमें रोजाना 6 रूपए के निवेश से बच्चो को लखपति बना सकते है। अगर आप भी अपने बच्चो के लिए निवेश करने के तरीके तलाश कर रहे है तो Bal Jeevan Bima Yojana सबसे अच्छा विकल्प है।
यह स्कीम पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस के तहत चलाई जाती है, और इस स्कीम के तहत मैच्योरिटी पर 3 लाख रुपए तक का सम एश्योर्ड (Sum Assured) अमाउंट मिलता है। जिस भी परिवार में 2 बच्चे है वे इस बीमा को खरीद सकते है। अगर आप 5 साल के लिए बीमा खरीदते है तो 6 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से प्रीमियम देना होगा। जबकि 20 साल के लिए लेते है तो 18 रूपए प्रतिदिन के हिसां से प्रीमियम देना होगा। पॉलिसी की मैच्योरिटी पूरी होने पर लाभार्थी को साड़ी धनराशि अच्छे ब्याज के साथ लौटा दी जाएगी।
बाल जीवन बीमा योजना पात्रता
पोस्ट ऑफिस (Post Office) की बाल जीवन बीमा को बच्चों के माता-पिता खरीद सकते हैं। इस स्कीम का फायदा अधिकतम दो बच्चों को दिया जा सकता है। इसे 5 साल से 20 साल तक की उम्र के बच्चों के लिए खरीदा जा सकता है। जो पैरेंट्स अपने बच्चों के लिए ये इंश्योरेंस प्लान खरीदना चाहते हैं, उनकी उम्र 45 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
- बच्चे को भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- बच्चे की आयु 5 वर्ष से लेकर 20 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- माता-पिता की आयु 45 वर्ष से अधिक ना हो।
- अधिकतम दो बच्चे ही इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं।
Bal Jeevan Bima Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज
- बच्चे और उसके अभिभावक का आईडी प्रूफ, जैसे- राशन कार्ड या आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- डाकघर द्वारा मांगे गए अन्य दस्तावेज
बाल जीवन बीमा योजना एश्योर्ड अमाउंट
पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस के तहत 3 लाख रुपए तक का सम एश्योर्ड मिलता है। आपने रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (RPLI) के तहत पॉलिसी ली है, तो पॉलिसीहोल्डर को 1 लाख रुपए तक का सम एश्योर्ड मिलेगा। इस पॉलिसी को अट्रैक्टिव बनाने के लिए इसमें एंडोमेंट पॉलिसी की तरह ही बोनस शामिल किया गया है।
रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस के तहत अगर आपने ये पॉलिसी ली है तो 1000 रुपए के सम एश्योर्ड पर आपको और हर साल 48 रुपए का बोनस दिया जाता है। वहीं पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस के तहत लेने पर हर साल 52 रुपए का बोनस दिया जाता है।
बाल जीवन बीमा योजना के लाभ तथा विशेषताएं
- इस बीमा पालिसी के तहत अभिभावक अपनी सुविधा के अनुसार मासिक, तिमाही, छमाही, और सालाना प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।
- डाक जीवन बीमा के तहत खरीदे गए बीमा पर 1000/- रुपए की बीमा राशि पर हर साल 52 रुपए का बोनस मिलता है।
- इस बीमा पालिसी के जरिये बच्चों की शिक्षा, शादी जैसे बड़े खर्चों को आसानी से पूरा किया जा सकता है।
- पॉलिसी स्वीकार करने के बाद से ही बच्चे को बीमा कवर मिलना शुरू हो जाता है।
- बीमा पालिसी लेने के बाद बच्चों के माता-पिता की मृत्यु हो जाती है तो प्रीमियम का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
- बाल जीवन बीमा योजना में पॉलिसी को सरेंडर करने का कोई विकल्प नहीं है।
बाल जीवन बीमा योजना बेनिफिट
बाल जीवन बीमा योजना की मैच्योरिटी पर पॉलिसी होल्डर को पूरा पैसा दे दिया जाता है। अगर योजना पूरी होने से पहले माता-पिता की मृत्यु हो जाती है। तो बच्चे को प्रीमियम नहीं जमा करना पड़ेगा। वहीं अगर बच्चे की मौत हो जाती है। तो नॉमिनी को सम एश्योर्ड का भुगतान कर दिया जाता है। इस योजना का लाभ एक परिवार के दो बच्चों को ही मिलता है।