Apple Smartwatch का इस्तेमाल करने वाले हो जाये सावधान, इसके इस्तेमाल से हो रहा है कैंसर

apple smartwatch band causing cancer

Apple Smartwatch: अगर आप भी एप्पल स्मार्टवॉच का इस्तेमाल करते है तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना जरुरी है. कंपनी को लेकर दावा किया जा रहा है कि कंपनी के स्मार्टवॉच बैंड में PFAS जैसे खतरनाक केमिकल्स पाए गए हैं. यह पर्यावरण और शरीर के लिए हानिकारक है और इसका इस्तेमाल करने से गंभीर स्वास्थय समस्याएं पैदा हो सकती है।

apple smartwatch band causing cancer

क्या है PFAS के खतरे

PFAS के इस्तेमाल से कई गंभीर बीमारिया हो सकती है, इसमें कैंसर, जन्म दोष, रिप्रोडक्टिव प्रॉब्लम, किडनी और प्रोस्टेट कैंसर जैसी बिमारियां शामिल हैं. एक स्टडी में अलग-अलग कंपनियों के वॉच बैंड का टेस्ट किया गया, जिसमे 15 बैंड में ये हानिकारक केमिकल्स मिले है. नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करते है तो ये मनुष्यों और पर्यावरण दोनों के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं।

हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइस से सेहत को खतरा

Apple वॉच जैसे डिवाइस स्वास्थ्य सुधार और फिटनेस हेल्थ को ट्रैक करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. हालाँकि इनको बनाने के लिए जिस केमिकल्स का यूज किया जाता है वो बहुत ही हानिकारक होते है. ऐसे में टेक कंपनियों की जिम्मेदारी और ट्रांसपेरेंसी पर सवाल उठता है. Apple और अन्य टेक कंपनियां अपने उत्पादकों के निर्माण के लिए इस्तेमाल कि जाने वाले सामग्री और सुरक्षा को प्राथमिकता दे।

कंपनी का क्या कहना है

एक रिपोर्ट में दवा किया गया है कि Apple ने अपने वॉच को बनाने में खतरनाक केमिकल्स की मौजूदगी को छिपाया है. ये वॉच Ocean, Nike Sport और Sport सीरीज के हैं। इस मामले में Apple कंपनी ने बताया कि उसके वॉच फ्लोरोएलेस्टोमर नामक पदार्थ से बने हुए हैं, जो पूरी तरह से सेफ है और स्वास्थ्य मानकों के अनुरूप है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top