One Nation One Student ID: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा देश के छात्रों के लिए Apaar ID Card को शुरू किया गया है, जिस पर ऑटोमेटिड परमानेंट एकैडमिक अकाउंट रजिस्ट्री होती है, यह वन नेशन, वन स्टूडेंट ID का हिस्सा है। अगर आप Students है तो ये आपके लिए बहुत ही जरुरी Documents है। आज के लेख में हम APAAR Card क्या है, ये किस तरह से काम करता है और इसके फायदे के बारे में बता रहे है।
एजुकेशन डिपार्टमेंट ने छात्रों के लिए एक नया ID Card बनाने की तैयारी की है, इसको केंद्र सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत शुरू किया गया है। इसके तहत देश के सभी छात्रों के लिए स्पेशल आईडी को बनाया जायेगा, जिसको APAAR कहा जाएगा। अगर आप एक विधार्थी है तो इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़े।
Apaar ID
Scheme Name | वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी |
Department | Education Ministry of India |
Policy | New Education Policy 2020 |
Beneficiary | देश के स्कूली बच्चे |
Official Website | https://www.abc.gov.in/ |
Apaar ID Card क्या है
मोदी और केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई नई शिक्षा निति के तहत Apaar ID को शुरू किया गया। इसके अनुसार देशभर के जितने भी प्राइवेट और गवर्नमेंट स्कूल है उसमें पढ़ने वाले सभी छात्रों का एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर दिया जायेगा। जिस तरह से Aadhar Card में 14 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है उसी तरह इसमें भी छात्रों को 12 अंको का Unique ID दिया जायेगा। बच्चे का स्कूल में दाखिला (Admission) लेते समय ही ये number जारी कर दिया जायेगा, जो की जीवनभर उसके साथ रहेगा।
APAAR कार्ड बनाने का मुख्य मकसद छात्रों को होने वाली परेशानी को कम करना है और उन्हें अपने साथ डॉक्यूमेंटस की कॉपी लेकर चलने की असुविधा से बचाना है। इसके जरिये सरकार आसानी से सभी छात्रों के डाटा को इकठ्ठा करने में आसानी होगी। Apaar Card को आधार कार्ड से लिंक किया जायेगा। इसका मकसद शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाना है।
Apaar Card में स्टूडेंट की सभी जानकारी जैसे जन्म दिनांक, लिंग और खेलकूद से संबंधित जानकारियां तथा एजुकेशन लोन तक की जानकारी होगी और यह डाटा शिक्षा मंत्रालय के पास सुरक्षित रहने वाला है।
Apaar Card की विशेषताए
- ये आधार कार्ड की तरह ही होगा
- इस पर 12 अंको का Apaar Number मौजूद होगा
- इस नंबर से छात्र की पूरी जानकारी और क्या कोर्स कर रहा है पता कर सकते है
- इसमें Credit Score की सुविधा भी होगी, जो की नौकरी और अन्य सरकारी लाभ प्राप्त करने में मदद करेगा।
Apaar ID Card बनवाने के फायदे
इस ID के जरिये बच्चे की शुरूआती शिक्षा से लेकर हायर एजुकेशन तक की प्रगति को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। खास बात ये की सरकार को Students Scheme बनाने में आसानी होगी। इसके अन्य बहुत सारे लाभ है, जिसके बारे में यहाँ बता रहे है।
- सरकार इसके जरिये Students के Data को Track कर पाएंगे।
- इस Unique ID के जरिये स्कॉलरशिप, अवार्ड जैसी सुविधा योग्य स्टूडेंट तक पहुंच पाएगी
- किसी भी स्टूडेंट का पूरा एकेडमिक रिकॉर्ड बड़ी आसानी से निकाला जा सकता है।
- अपार कार्ड लागू होने से स्टूडेंट को अपने पर्सनल डॉक्यूमेंट को कैरी नहीं करना होगा
- इस कार्ड के जरिये सभी Students को Credit Score दिए जायेगा, जब भी कोई स्टूडेंट्स नई स्किल सीखता है तो उसके क्रेडिट पॉइंट्स अपार आईडी में ही सेव होते रहेंगे।
APAAR CARD कैसे बनवाये
अगर आप लोग भी अपार आईडी कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप दो तरीके से आवेदन कर सकते हैं। ये दोनों ही बहुत आसान है और सभी छात्र इसके जरिये आवेदन कर सकते है। सबसे पहले आप जिस स्कूल या कॉलेज पढ़ रहे है या फिर कॉलेज संचालक में माध्यम से भी Apaar ID Card बनवा सकते है। दूसरा तरीका Online Registartion है, इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा।
- Apaar ID बनवाने के लिए सबसे पहले Official Website पर जाना होगा
- जहा पर आपको My Account का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करते ही Digital Locker में mobile knumber के जरिये Signup करना होगा।
- इसके बाद अपने Aadhar Card को सेलेक्ट करके Purpose में केवाईसी के ऑप्शन को चूज करना है इसके बाद Allow पर click करना है।
- इसके बाद आपके सामने आपका आधार कार्ड बनकर आ जाएगा जिसमें 12 अंकों का एक यूनिक नंबर होगा।
एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद ये ID पूरी जिंदगी आपके काम आएगी। शुरुआत से लेकर अभी तक की गई सभी Education Details को इस ID के जरिये निकाल सकते है।
इस लेख में APAAR ID Card के बारे में विस्तार से बताया, इसको भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया। यह सभी छात्रों के लिए बहुत काम आने वाला है, इसको अगर आपके पास अपार नंबर नहीं है तो तुरंत रजिस्ट्रेशन करवा ले। अपार कार्ड की मदद से केंद्र सरकार भविष्य में स्टूडेंट्स के लिए बेहतर सुविधा मुहैया करवा पायेगी।
इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट sarkari yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।