Bihar Khatiyan Kaise Nikale : अगर आप बिहार राज्य के निवासी है और आपके पास खुद की जमीन है तो ऑनलाइन अपनी जमीन का खतियान चेक कर सकते है. अब आपको Khatiyan चेक करने के लिए कही जाने की जरुरत नहीं है, जबकि घर बैठे इसको आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

खतियान देखने से पहले इसके बारे जानकारी होना बेहद आवश्यक है.इस लेख में खतियान के प्रकार और डाउनलोड कैसे कर सकते है, इसके बारे में बता रहे है. इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े।
Bihar Khatiyan
Post Name | Bihar Khatiyan Kaise Nikale |
Post Type | Important Document |
Document Name | Khatiyan |
Download Khatiyan | Online |
Department | राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग |
Official Website | biharbhumi.bihar.gov.in |
क्या होता है खतियान
खतियान जमीन से जुड़ा एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है. इसमें जमीन के मालिक का नाम उसके पिता का नाम, मौजा का नाम, थाना नंबर, अंचल का नाम, जिला का नाम, राज्य का नाम, प्लॉट नंबर, जमीन की चौहद्दी, जमीन का दखल और दखल का स्वरूप और जमाबंदी नंबर आदि जानकारी उपलब्ध होती है. यह भूमि स्वामित्व का प्रमाणिक रिकॉर्ड होता है, जिसे Record of Rights (ROR) भी कहा जाता है।
खतियान में क्या-क्या दर्ज होता है?
- जमीन मालिक का नाम और पिता का नाम
- प्लॉट नंबर, खाता नंबर
- जमीन का क्षेत्रफल (एकड़, हेक्टेयर, डेसीमल आदि)
- मौजा (गांव) का नाम
- चौहद्दी (सीमा), जिला, परगना, तौजी नंबर
- जमीन का प्रकार (कृषि, गैर कृषि आदि)
- मालिक के अधिकार और अन्य कानूनी विवरण
Bihar Khatiyan Kaise Nikale
इस से पहले खतियान की नकल निकालने के लिए कई महीनों तक जिला मुख्यालय स्थित जिला अभिलेखागार के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब इस परेशानी का समाधान हो गया है. अगर आप ऑनलाइन के माध्यम से Bihar Khatiyan Kaise Nikale इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते नीचे बताए गए प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें.
- बिहार भूमि एवं राजस्व विभाग की वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद बिहार का नक्शा (Map) खुलेगा
- इसमें से अपने जिले का चयन करें, फिर अपने अंचल (Circle/Block) को चुनें
- जहां आपकी जमीन है, उस मौजा (गांव) का चयन करें।
- फिर खाता नंबर, खेसरा (प्लॉट) नंबर या मालिक का नाम दर्ज करें।
- सारी जानकारी भरने के बाद “View” या “Search” पर क्लिक करें।
- आपकी जमीन का खतियान स्क्रीन पर आ जाएगा।
- चाहें तो इसे PDF में डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं
बिहार राज्य सरकार द्वारा जमीन की जानकारी निकालने के लिए एक नया पोर्टल शुरू किया है. इस पोर्टल के माध्यम से घर बैठे खतियान की जानकारी निकाल सकते है. खतियान जमीन का सबसे मूल और महत्वपूर्ण दस्तावेज है, यह मालिकाना हक़ को प्रमाण खरता है, बल्कि जमीन से जुड़े हर छोटे-बड़े लेनदेन और कानूनी प्रक्रिया के लिए जरुरी होता है. खतियान के कई प्रकार होते हैं, जैसे कि कायमी खतियान, गोडयती खतियान, जिला बोर्ड खतियान, रैयती खतियान आदि.
- Mukhyamantri Machua Kalyan Yojana
- Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana
- Kishori Balika Yojana Apply Online
- Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana
- Bihar Diesel Anudan Yojana
यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो नीचे अपनी टिप्पणी दें। इसी तरह की सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को बुकमार्क करना न भूलें।

नेहा आर्य latestsarkariyojana.com वेबसाइट की संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखती हैं. इन्हें इस क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है.