Bihar Jamin New Registry: अगर आप बिहार राज्य में जमीन खरीदने का प्लान बना रहे है तो जमीन से जुडी नियमो के बारे में जानकारी होना आवश्यक है. बिहार राज्य में जमीन रजिस्ट्री के नियमों में अनेक सारे बदलाव किए जा रहे है. सरकार ने यह निर्णय जमीन रजिस्ट्री के मामलों में होने वाले विवादों को देखते हुए लिया है, जिस से विवादों में कमी हो और जमीन से होने वाले फर्जीवाडे पर रोक लगे.

ऐसे में वर्तमान समय में जो भी नागरिक बिहार राज्य में जमीन खरीद रहे है, उन्हें इन नवीनतम नियमों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है. इस लेख में जमीन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण नियमो के बारे में जानकारी देंगे, यह जानकारी प्रत्येक नागरिक को जरूर मालूम होनी चाहिए।
Bihar Jamin New Registry
बिहार राज्य सरकार ने जमीन रजिस्ट्री के लिए कड़े नियम लागू किए हुए हैं लेकिन इसके बावजूद भी जमीन सर्वे के दौरान कई प्रकार के फर्जीवाडे सामने आते है. इस फर्ज़ीवाड़े को रोकने के लिए सरकार दौरा नए नियमो को लागू किया जा रहा है. अब जमीन कि रजिस्ट्री करवाने से पहले जमीन के रिकॉर्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है।
यदि कोई नागरिक बिना आधार कार्ड लिंक जमीन की रजिस्ट्री करता है तो तो ऐसे नागरिको की जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो पायेगी. इस से रजिस्ट्री में होने वाले फर्ज़ीवाड़े को रोकने में मदद मिलेगी. इसी वजह से जमीन से आधार कार्ड को लिंक करवाना अनिवार्य किया गया है।
बिहार जमीन रजिस्ट्री के नियमों से फायदे
- नए नियमों की वजह से भ्रष्टाचार और फर्जीवाडे दोनों में कमी देखने को मिलेगी।
- जमीन से जुड़े विवादों में कमी देखने को मिलेगी।
- नियमों से रजिस्ट्री की प्रक्रिया आसान और पारदर्शी बनाई जा हो रही है।
- जमीन से आधार लिंक होने की वजह से तुरंत पता चल जाएगा की जमीन किसकी है।
- बेनामी संपत्ति पर रोक लगेगी।
- ऑनलाइन तरीके से रजिस्ट्री की प्रक्रिया चालू हो जाने की वजह से समय की बचत होगी।
बिहार जमीन जमाबंदी से आधार लिंक कैसे करें?
- आधार लिंक करवाने के लिए सबसे पहले नजदीकी राजस्व कार्यालय या अचल कार्यालय का पता लगाकर कार्यालय में चले जाएं।
- अब आधार कार्ड और जमीन से जुड़े कागजात अधिकारी को दिखाएं।
- इतना करने पर अधिकारी के द्वारा सभी दस्तावेजों की जांच की जायेगी।
- दस्तावेज सही होने पर अधिकारी के द्वारा जमाबंदी से आधार को लिंक कर दिया जाएगा।
ग्रामीण हो या शहरी सभी लोगो को अपने जमीन को आधार कार्ड से लिंक करना जरुरी है. अपनी जमीन आधार लिंक से लिंक है या नहीं इसको चेक करने के लिए बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाके पाने मोबाइल नंबर से चेक कर सकते है.