KVS Admission Form: केंद्रीय विद्यालय का नाम देश के टॉप स्कूलों में गिना जाता है जिसमें विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान की जाती है. इसके साथ ही उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के संपूर्ण प्रयास किए जाते हैं. जिस वजह से अधिकतर लोग इस तरह के स्कूल में पढ़ना चाहते है. ज्यादा बच्चे होने की वजह से एडमिशन के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है. प्रतिवर्ष की तरह वर्ष 2025-26 के शैक्षिक सत्र में भी कक्षा 1 से लेकर कक्षा 11वीं तक के विद्यार्थियों के लिए चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

जो भी अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन इस बार केंद्रीय विद्यालय में करवाना चाहते हैं वे ऑनलाइन फॉर्म को भर सकते है. जानकारी के लिए बता दें कि इस बार केवीएस के द्वारा एडमिशन हेतु रजिस्ट्रेशन पोर्टल अप्रैल महीने में सक्रिय किया जाएगा।
KVS Admission Form
केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा कक्षा एक में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अप्रैल महीने में शुरू हो जाएगी. हालाँकि कक्षा 2 से लेकर कक्षा 11वीं तक के विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि अलग हो सकती है. अभिभावक केवीएस ऐडमिशन रजिस्ट्रेशन के साथ अन्य सभी प्रकार की जानकारी को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पता कर सकते है।
केवीएस ऐडमिशन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- अभ्यर्थी का पहचान पत्र
- अभिभावक के पहचान संबंधित दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- परिवार समग्र आईडी
- पिछली कक्षा की डिटेल यदि है तो इत्यादि।
केवीएस ऐडमिशन के लिए फॉर्म कैसे भरें?
आवेदन करने से पहले जरुरी पात्रता के साथ सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करना जरुरी है. केवीएस ऐडमिशन में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए निम्न प्रक्रिया का पालन करना जरूरी होगा.
- रजिस्ट्रेशन हेतु सबसे पहले केवीएस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर एडमिशन रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपनी महत्वपूर्ण जानकारी की मदद से रजिस्ट्रेशन पूरा करें तथा प्राप्त आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- लॉगिन हो जाने के बाद सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे तथा बेसिक फॉर्म भरना होगा।
- इसके बाद सबमिट करते हुए एडमिशन फॉर्म डाउनलोड कर लेना होगा।
- भविष्य के संदर्भ हेतु इसका प्रिंटआउट भी अपने पास रख सकते हैं।
केवीएस एडमिशन के फायदे
केंद्रीय विद्यालयों में अभ्यर्थियों को शिक्षा देश के उच्च तथा प्रतिभाशाली शिक्षकों द्वारा प्रदान की जाती है. इसके साथ ही कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक किसी भी प्रकार के विशेष शुल्क को नहीं भरना पड़ता है. पढ़ाई के साथ विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी बिल्कुल ही फ्री में करवाई जाती है. अगर बच्चे किसी वजह से स्कूल ट्रांसफर करते है तो पढ़ाई छूटने का दर नहीं रहता क्युकी सभी केवीएस स्कूलों में सिलेबस एक सा होता है।