NEET UG Registration 2025: नीट यूजी के लिए आवेदन शुरू, इस तारीख तक कैंडिडेट्स कर सकते रजिस्ट्रेशन

NEET UG 2025 Registration Date

NEET UG 2025 Registration Date: मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओ के लिए NEET UG Registration की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. नीट न केवल भारत बल्कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इसमें हर साल लाखो उम्मीदवार शामिल होते है. एनटीए एग्जाम कैलेंडर 2025 के मुताबिक, नीट यूजी परीक्षा मई के पहले हफ्ते में आयोजित कराई जाएगी।

NEET UG 2025 Registration Date

हर साल NEET Exam का आयोजन किया जाता है. पिछले कुछ सालों के रिकॉर्ड और बता दें कि एनटीए द्वारा नीट यूजी परीक्षा पैटर्न 2025 में कई बदलाव किए गए है। चलिए जानते हैं नीट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू की जाएगी।

कब से कर सकते हैं नीट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन

साल 2025 में होने वाली नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन विभिन्न केन्द्रो पर किया जाना है, जो कि पेन पेपर मोड पर आधारित होगी. इसके जरिये एमबीबीएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएसएमएस, बीएचएमएस, बीएससी नर्सिंग कोर्सेज में एडमिशन मिलता है. यह परीक्षा 3 घंटे की होती है और इसके विभिन्न विषयो से जुड़े सवाल पूछे जाते है।

एनटीए ने जारी नोटिफिकेशन में बताया कि फरवरी के आखिरी हफ्ते या मार्च के पहले हफ्ते तक नीट यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. नीट परीक्षा मई माह का पहले हफ्ते रविवार यानी 4 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।

NEET 2025 पात्रता मानदंड

  • अभ्यर्थियों को रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी और अंग्रेजी विषयों के साथ कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 45 प्रतिशत (सामान्य-पीडब्ल्यूडी) और 40 प्रतिशत (एससी, एसटी, ओबीसी, आरक्षित पीडब्ल्यूडी) अंक प्राप्त करने चाहिए।
  • प्रवेश के दौरान अभ्यर्थी की आयु 17 वर्ष होनी चाहिए अथवा 31 दिसंबर, 2025 तक आयु 17 वर्ष हो जाएगी।
  • भारतीय नागरिक जो किसी विदेशी विश्वविद्यालय से एमबीबीएस/बीडीएस करना चाहते हैं, उन्हें भी नीट 2025 परीक्षा देनी होगी.

कैसे करें NEET 2025 के लिए आवेदन?

  • आवेदन करने के लिए NEET 2025 की ऑफिशियल साइट neet.ntaonline.in पर जाना है.
  • इसके बाद NEET 2025 पंजीकरण टैब पर क्लिक करें.
  • यहां पर दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
  • पर्सनल डिटेल्स जैसे अनिवार्य विवरण दर्ज करें और एक पासवर्ड क्रिएट करें.
  • इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पर आए ओटीपी डालकर डिटेल्स को प्रूफ रीड करें.
  • बता दें रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी को ईमेल के माध्यम से भेजे जाएंगे.
  • आवेदन पत्र भरने के बाद NEET 2025 पंजीकरण क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें.
  • अब अनिवार्य विवरण जैसे कि फोटो, हस्ताक्षर, उंगली और अंगूठे के निशान, श्रेणी प्रमाण पत्र आदि सबमिट करें.
  • बाद में आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन करें.

कितनी लगेगी फीस

नीट यूजी एग्जाम में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. जिसके लिए जनरल श्रेणी से आने वाले छात्रों को 1700 रुपये, ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले स्टूडेंट्स को 1600 रुपये और एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग को शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top