IBPS PO Clerk Exam Calendar 2025: बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल बैंकिंग परीक्षा कराने वाली संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने इस साल होने जा रही परीक्षाओं के लिए नया कैलेंडर जारी किया है. इसमें क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) में भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की डिटेल्स को साँझा किया गया है।
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) के द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर और क्लर्क के पदों पर बंपर भर्तियां की जानी है. इसके लिए हर साल लाखों की संख्या में परीक्षार्थी आवेदन करते हैं। इसके लिए एग्जाम कैलेंडर ऑफिशियल वेबसाइट- ibps.in पर जारी कर दिया गया है।
IBPS Exam 2025: कब किस परीक्षा का आयोजन किया जायेगा
आईबीपीएस की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, ऑफिसर स्केल 1 के लिए आईबीपीएस आरआरबी प्रीलिम्स परीक्षा इस साल 27 जुलाई, 2 और 3 अगस्त को आयोजित की जानी है. ऑफिसर स्केल 1 के लिए आईबीपीएस आरआरबी मेन्स परीक्षा 13 सितंबर को और ऑफिस असिस्टेंट परीक्षा 2025 को आयोजित की जाएगी. हालाँकि समय के अनुसार परीक्षा की डेट बदल सकती है।
परीक्षा तिथि को कैसे चेक करे
परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, कार्यालय सहायक प्रारंभिक परीक्षा 2025 अगस्त और सितंबर आयोजित की जानी है. इसके लिए 30 अगस्त, 6 सितंबर और 7 सितंबर 2025 की तारीख निर्धारित की गई है. सभी परीक्षा के लिए भर्ती बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन को आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर अपलोड किया जाएगा।