मध्य प्रदेश सरकार की MP Parth Yojana, युवाओं को सेना और पुलिस भर्ती के लिए मिलेगी ट्रेनिंग

PARTH Yojana In MP

MP Parth Yojana: मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के लिए बहुत सारी योजनाएं शुरू की है. राज्य के करोड़ों लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं को भारतीय सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों में करियर बनाने के लिए एक नई योजना की घोषणा की है. इस योजना का नाम ‘पार्थ’ (Police Army Recruitment Training & Hunar) रखा गया है।

राज्य सरकार अपने राज्य के युवाओं को रोजगार देने के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं लेकर आती हैं. हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए पार्थ योजना शुरू की है. जानिए पार्थ योजना क्या है, इस योजना के तहत लाभ. और क्या होता है इस योजना में फायदा.

क्या है पार्थ योजना?

मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए पार्थ योजना शुरू की है. इस योजना के तहत युवाओ को सेना, पुलिस और पैरामिलिट्री की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके साथ ही फिजिकल ट्रेनिंग से लेकर युवाओं को एग्जाम तक की तैयारी करवाई जाएगी. पार्थ (PARTH) योजना जिसका पूरा मतलब, पुलिस आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग एंड हुनर है.

प्रशिक्षण के लिए देना होगा शुल्क

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 8 जनवरी को इस योजना की शुरुआत की है. युवाओं को खेल विभाग के संभाग स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके लिए उन्हें शुल्क देना होगा. इस योजना के तहत युवाओं को सेना, पुलिस और पैरामिलिट्री में भर्ती होने में मदद मिलेगी.

पार्थ योजना का लाभ किन युवाओं को मिलेगा

मध्य प्रदेश सरकार पार्थ योजना के प्रदेश का कोई भी युवा आवेदन कर सकता है. सरकार ने इसके लिए कोई क्राइटेरिया निर्धारित नहीं किया है. योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा. जिसके बाद निर्धारित फीस को चुकाना होगा, उसके बाद उस युवा का योजना में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और उन्हें अनुभवी शिक्षकों द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top