ONGC में निकली नौकरी की भरमार, मिलेगी 180000 सैलरी, होनी चाहिए ये योग्यता

ongc-recruitment-sarkari-naukri-has-lots-of-executive-job

ONGC Recruitment 2025: तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) में नौकरी का सपना देख रहे लोगो के लिए खुशखबरी है. दरअसल ओएनजीसी ने एक्जीक्यूटिव लेवल के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते है, वे ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर पंजीकरण कर सकते है।

ongc-recruitment-sarkari-naukri-has-lots-of-executive-job

ओएनजीसी के इस भर्ती के माध्यम से कुल 108 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी बेरोजगार है और नौकरी के लिए पात्र है तो आवेदन कर सकते है। इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, जिसके बारे में विस्तार से जानने के निटिफिकेशन देख सकते है।

ओएनजीसी में भरे जाने वाले पद

  • जियोलॉजिस्ट- 5 पद
  • जियोफिजिस्टिक्स (सरफेस)- 3 पद
  • जियोफिजिस्टिक्स (वेल्स)- 2 पद
  • AEE (प्रोडक्शन) – मैकेनिकल- 11 पद
  • AEE (प्रोडक्शन) – पेट्रोलियम- 19 पद
  • AEE (प्रोडक्शन) – रसायन- 23 पद
  • AEE (ड्रिलिंग) – मैकेनिकल- 23 पद
  • AEE (ड्रिलिंग) – पेट्रोलियम- 6 पद
  • AEE (मैकेनिकल)- 6 पद
  • AEE (इलेक्ट्रिकल)- 10 पद

ओएनजीसी में नौकरी पाने की क्या है योग्यता

ओएनजीसी (ONGC) के द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। अगर आप भी इन पदों के लिए अप्लाई करने का मन बना रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

ओएनजीसी में किस उम्र वाले कर सकते हैं आवेदन

AEE (प्रोडक्शन), AEE (ड्रिलिंग), AEE (मैकेनिकल), AEE (इलेक्ट्रिकल) के लिए आयुसीमा

अनारक्षित/EWS: 26 वर्ष
OBC: 29 वर्ष
SC/ST: 31 वर्ष

जियोलॉजिस्ट, जियोफिजिस्टिक्स (सरफेस), जियोफिजिस्टिक्स (वेल्स) के लिए आयुसीमा

अनारक्षित/EWS: 27 वर्ष
OBC: 30 वर्ष
SC/ST: 32 वर्ष

ओएनजीसी में आवेदन करने के लिए देना है आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए GEN/EWS/OBC उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. इसके साथ ही SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

ओएनजीसी में चयन होने पर मिलती है सैलरी

ONGC भर्ती 2025 के लिए कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT), पर्सनल इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन (GD) के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट का निर्माण किया जायेगा। इस प्रक्रिया में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर 60,000 रुपये से 1,80,000 रुपये तक भुगतान किया जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top