गरीबो को मुफ्त बीजी यूनिट देने के लिए Surya Ghar Muft Bijli Yojana को शुरू किया है। इस योजना के तहत घरों में सोलर पैनल लगाने पर भारी सब्सिडी और 300 यूनिट तक की फ्री बिजली मिल रही है. साथ ही 1 किलोवाट रुफटॉप सोलर सिस्टम लगाने वाले व्यक्ति को 30 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाती है।
सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने उत्तरप्रदेश सहित पूरे देश में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है. जिस वजह से सोलर पैनल लगाने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna के तहत अब तक लगभग 1.30 करोड़ से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके है।
सोलर पैनल पर मिल रही सब्सिडी
सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत छत पर सोलर पन्नेल लगवाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जा रही है, जिससे बिजली बिल में कमी आती है। इसके साथ सोलर पैनल के जरिये उत्पन्न होने वाली बिजली को बेच भी सकते है।
उत्तरप्रदेश में सोलर पैनल की बढ़ती संख्या
उत्तरप्रदेश सरकार ने अयोध्या को सोलर सिटी बनाने का फैसला लिया है, और इसके लिए काम भी शुरु हो चुका है। सरकार ने निर्णय लिया है कि अगले 3 साल में राज्य में 25 लाख सोलर रुफटॉप पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक उत्तरप्रदेश में 43,000 लोगों ने सोलर पैनल लगवा दिए है, और इन पैनल से लोग पूरी तरह से संतुष्ट है।
कैसे लें योजना का लाभ
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmsuryaghar.gov.in/ पर जाएं।
- अब अपना इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज करना करें।
- अब कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें और फॉर्म के अनुसार रुफटॉप सोलर के लिए अप्लाई करें।
- इन सब चीजों को करने के बाद जब आपको Feasibility Approval मिल जाए, तो रजिस्टर्ड वेंडर से प्लांट इंस्टॉल करवाएं।
- इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने के बाद डिटेल जमा करें, और नेट मीटर के लिए आवेदन करें।
- अब जाँच पूरी होने के बाद पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट जनरेट होगा.
कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाने के बाद पोर्टल के माध्यम से बैंक अकाउंट की डिटेल और एक कैंसिल चेक जमा करें, और आपको 1 महीने से पहले बैंक अकाउंट में सब्सिडी मिल जाएगी।
सोलर पैनल लगवाने में कितना खर्च आएगा
यदि आप Surya Ghar Muft Bijli Yojna के तहत सोलर पैनल लगवाना चाहते है, तो इसका खर्च विभिन्न प्रकार के कारणों पर निर्भर करता है। 1 किलोवाट के लिए खर्च करीब 90 हजार रुपए, 2 किलोवाट के लिए 1.5 लाख रुपए तक खर्चा आ सकता है। जितने ज्यादा किलोवाट का सोलर पैनल लगाएंगे, उतना अधिक खर्चा आएगा।