AI चैटबॉट से ये 5 सवाल पूछने पर तो जाना पड़ सकता है जेल

AI Chatbot Illegal Questions

AI Chatbot Illegal Questions: जब से OpenAI ने ChatGPT को पेश किया है तब से बहुत से काम मिनटों में हो जाते है. हाल ही में गूगल और मायक्रोसॉफ्ट ने भी अपने AI CHatbot को लांच किया है। इन चैटबॉट के जरिये काफी कुछ सिखने में मदद मिलती है आउट सिर्फ एक कमांड के जरिये साड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

AI Chatbot Illegal Questions

लेकिन इन चैटबॉट से कभी भी कुछ सवालो को नहीं पूछना चाहिए। अगर आप ऐसा करते है तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है। तो चाइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

पर्सनल इनफार्मेशन

AI चैटबॉट के साथ कभी भी अपनी पर्सनल इनफार्मेशन शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते है तो तो आपकी निजी जानकारी लीक हो सकती है। हालांकि चैटबॉट का सिस्टम बहुत सिक्योर होता है लेकिन फिर भी आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। इसके साथ ही AI पर अपनी privet तस्वीरों को पोस्ट करने से बचे।

हेटफुल और ओफ्फेंसिव कंटेंट

अगर आप AI चैटबॉट से जाति, धर्म, लिंग के आधार पर हेटफुल और ओफ्फेंसिव कंटेंट लिखने का बोलते है तो आप मुसीबत में फंस सकते हैं। इसलिए ऐसा भूलकर भी न करें और सोच समझ कर AI का इस्तेमाल करे.

हैकिंग या साइबर अपराध

अगर आप AI चैटबॉट से किसी सिस्टम को हैक करने या डेटा चुराने के बारे में सवाल पूछते है तो आपको सजा हो सकती है। इसके साथ इस तरह से सर्च करने पर AI चैटबॉट का सिक्योरिटी सिस्टम आपको ब्लॉक भी कर सकता है।

नेशनल सिक्योरिटी से जुड़ी जानकारी

अगर आप AI Chatbot के जरिये सरकार के किसी सीक्रेट प्लान के बारे में पूछते है या फिर आर्मी से जुडी जानकारी पता करने के लिए AI का इस्तेमाल करते है तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top