बॉलीवुड में एक्टिंग के दम पर राज करने वाली कई हसीनाएं है जो ग्लैमर इंडस्ट्री से ही कमाई करतीं. हालाँकि ऐसी भी अभिनेत्रियां और बॉलीवुड एक्ट्रेस की पत्निया है जो साइड बिजनेस करके भी पैसा कमा रही है. इन्हीं में से उनका एक फेवरेट है रेस्टोरेंट बिजनेस. हाल ही में कई हसीनाओं ने अपने रेस्टोरेंट खोले हैं.
गौरी खान
कमाई के मामले में किंग खान यानी शाहरुख खान की पत्नी गौरी किसी से पीछे नहीं हैं. गौरी खान ने फरवरी 2024 में मुंबई के खार पश्चिम में टोरी के जरिए हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनका यह रेस्टोरेंट सुशी, पकौड़ी, रेमन और कॉकटेल के लिए मशहूर है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ बड़े-बड़े सेलिब्रिटी और बिज़नेस वाले लोग इसमें जाते है, इसके जरिये वह करोड़ों रूपए कमाती हैं.
सनी लियोन
सनी लियोन ने नोएडा में चिक लोका लॉन्च किया था. उन्होंने रेस्टोरेंट मालिक साहिल बावेजा के साथ मिलकर इसको उचाई पर पहुंचाया है। यहां का कोकोनट मार्गरीटा, ब्लैक चीज़ मोमोज और स्प्रिंग रोल सभी का पसंदीदा है। फिल्मो के साथ सनी लियॉन बिज़नेस के माध्यम से भी कमा रही है।
मलाइका अरोरा
बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन मलाइका अरोरा अपनी सुंदरता और लुक्स के लिए जानी जाती है। मलाइका अरोड़ा ने ने मुंबई के पाली विलेज में एक आकर्षक कैफ़े स्कारलेट हाउस लॉन्च किया. इस रेस्तराँ के जरिये मलाइका करोडो रूपए का बिज़नेस कर रही है।
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने बहुत से बिज़नेस शुरू किये है, जिसमे 82°E, ऑल अबाउट यू और का प्रोडक्शंस हाउस को शुरू किया है। अभिनय के अलग इसके जरिये भी अच्छा खासा कमा रही है।