भारती एयरटेल फाउंडेशन ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल (Bharti Airtel Scholarship Programme) शुरू की है, इसके जरिये गरीब और मध्यम वर्गीय छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस प्रोग्राम के तहत छात्रों को पढाई करने के लिए 100% तक की छात्रवृत्ति दी जाती है, जिसके जरिये छात्रों को तकनिकी और विज्ञान आधारित पाठ्यक्रमों में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
इस योजना के अंतर्गत अब तक लाखों छात्र लाभान्वित हो चुके हैं, और यह भविष्य में भी बहुत से विद्यार्थियों के लिए उम्मीद की किरण साबित हो सकती है। अगर आप भी इसका लाभ लेना चाहते है तो ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
Bharti Airtel Scholarship Programme क्या है?
भारती एयरटेल फाउंडेशन की स्थापना वर्ष 2000 में हुई थी और इसके जरिये समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान करना है। इसके लिए कंपनी द्वारा कई स्कूलों की स्थापना भी की गई है और विभिन्न छात्र इसका लाभ प्राप्त कर रहे है। उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए छात्रों को टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने पर वित्तीय सहायता भी दी जा रही है। इस प्रोग्राम में IIT College समित विभिन्न कॉलेज को शामिल किया गया है।
इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के जरिये टेक्नोलॉजी और विज्ञान के क्षेत्र में बढ़वा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। एयरटेल फाउंडेशन का मकसद बच्चो को टेक्नोलॉजी और विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाने के अवसर प्रदान करना है। अब तक इस प्रोग्राम के तहत लगभग 30 लाख छात्रों को लाभ मिल चूका है।
Bharti Airtel Scholarship Programme पात्रता
इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास जरुरी पात्रता होना आवश्यक है। दस्तावेज़ों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े।
- आवेदन करने वाला छात्र भारत का नागरिक होना चाहिए.
- छात्रों को पांच वर्षीय एकीकृत डिग्री प्रोग्राम के पहले वर्ष में प्रवेश लेना अनिवार्य है.
- यह योजना एनआईआरएफ की टॉप 50 इंजीनियरिंग विश्वविद्यालयों/संस्थानों में से किसी एक में प्रवेश करने वाले छात्रों के लिए है.
- आवेदनकर्ता के परिवार की वार्षिक आय 8.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- छात्र ने पहले कभी किसी उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति का लाभ नहीं लिया हो.
Bharti Airtel Scholarship Programme हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता विवरण
Bharti Airtel Scholarship Programme के लिए आवेदन कैसे करे
आवेदन करने के लिए सबसे पहले भारती एयरटेल फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर स्कालरशिप हेतु “अप्लाई” विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा, जिसमे सभी जानकारी को दर्ज़ करना है। इसके साथ ही मांगे गए दस्तावेज़ों को स्कैन करके अपलोड करना है और अंत में फॉर्म को सबमिट कर देना है।
Bharti Airtel Scholarship Programme के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है। आवेदक घर बैठे ही इस प्रोग्राम के लिए पंजीकरण कर सकते है। आवेदन करने के लिए सही से फॉर्म को भरना है और सभी दस्तावेज़ अपलोड करना है। इसके बाद कंपनी द्वारा दस्तावेज़ों की जांच की जाएगी, सब कुछ सही पाए जाने पर स्कालरशिप का लाभ मिलेगा।