केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार द्वारा नीति आयोग की प्रमुख पहल अटल इनोवेशन मिशन (Atal Innovation Mission) को जारी रखने के लिए दी है. भारत के विकास में सबसे महत्वपूर्ण कदम है, जिसके जरिये भारत में इनोवेशन और स्टार्टअप ईकोसिस्टम (Startup Ecosystem) को बढ़ावा देना और मजबूत करना है. सरकार के इस कदम से छोटे स्टार्टअप, मध्य वर्ग के स्टार्टअप और बड़े स्टार्टअप को काफी ज्यादा सहायता मिलती है।

अब सरकार द्वारा इसके दायरे को बढ़ाते हुए 2,750 करोड़ रुपये के बजट को भी मंजूरी दे दी है। एआईएम के जरिये अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देने के विभिन्न नीतिया विकसित करना और सहयोग के अवसर प्रदान करना है।
क्या है Atal Innovation Mission?
भारत सरकार ने हाल ही में अटल इनोवेशन मिशन 2.0 की शुरुआत की है, जो भारतीय स्टार्टअप्स और इनोवेटर्स के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है. अटल इनोवेशन मिशन (AIM) का मकसद भारत में इनोवेशन और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करना है. यह मिशन खास तौर पर उन स्टार्टअप्स के लिए है जो नए विचारों, टेक्नोलॉजी में इनोवेशन और बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं.
इस मिशन के तहत सरकार का लक्ष्य स्टार्टअप्स को बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर, फंडिंग और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराना है, जिससे वह ग्लोबल लेवल पर प्रतिस्पर्धा कर सकें. इसके माध्यम से स्टार्टअप्स को और ज्यादा प्रोत्साहन मिलेगा.
Atal Innovation Mission के द्वारा की जाने वाली गतिविधियां
अटल इन्नोवेशन मिशन के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को शामिल किया जाता है।
- Atal Tinkering Labs (ATLs)
- Atal Incubation Centres (AICs)
- Atal New India Challenges (ANIC)
- Mentor India Campaign
- Atal Community Innovation Centres (ACIC)
स्टार्टअप्स के लिए क्या हैं इसके फायदे?
अटल इनोवेशन मिशन के माध्यम से Statup शुरू करने वाले लोगो को काफी सहायता मिलने वाली है। सबसे ख़ास बात की इसके माध्यम से बिज़नेस करने के लिए पक्षों को एक मंच प्रदान करता है तथा सहयोग के अवसर प्रदान करता है।
इनोवेशन हब्स और लर्निंग प्लेटफार्म
AIM 2.0 के तहत स्टार्टअप्स को तमाम इनोवेशन हब और लर्निंग प्लेटफार्म्स को बनाया जाएगा। जहा पर लोग अपने विचारों को बेहतर रूप से विकसित करने और उसे बाजार में लाने का मौका मिलेगा.
फंडिंग और निवेश
AIM 2.0 के तहत स्टार्टअप्स को जरूरी फंडिंग प्राप्त करने में मदद मिलेगी. इस से स्टार्टअप को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी, इसके लिए सरकार ने कई निवेशकों को स्टार्टअप्स के साथ जोड़ने की योजना बनाई है। इस से स्टार्टअप्स को राशि जुटाने के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ेगा और वह अपने startup पर अच्छे से focus कर पाएंगे।
उद्यमिता को बढ़ावा
AIM 2.0 के जरिये भारतीय युवाओं में उद्यमिता की भावना को और बढ़ावा मिलेगा. इसके माध्यम से लगो को स्वयं कर व्यवसाय स्थापित करने में मदद मिलेगी और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएगा. Atal Innovation Mission को खास कर Startup को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है। इसे बिज़नेस शुरू करने वालो को काफी मदद मिलने वाली है।
- Hindimosa Awas Yojana
- PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana
- Ayushman Bharat Yojana
- PM Kisan Mandhan Yojana
- E shram card download
इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

नेहा आर्य latestsarkariyojana.com वेबसाइट की संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखती हैं. इन्हें इस क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है.