Uttarakhand Police Constable Recruitment : उत्तराखंड पुलिस में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओ के लिए खुशखबरी है. उत्तराखंड चयन सेवा आयोग ने कांस्टेबल के लगभग 2000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत ग्रुप सी के आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरुष) के 1600 और आरक्षी पीएससी/आईआरबी (पुरुष) के 400 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
Uttarakhand Police Constable Recruitment क्वालिफिकेशन और एज लिमिट
उत्राखंड पुलिस कांस्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए केवल पात्र युवा ही आवेदन कर सकते है।
- अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.
- साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 22 साल होनी चाहिए.
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जाएगी.
- आवेदक को उत्तराखंड का निवासी होना आवश्यक है.
इसके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर अधिक जानकारी को देख सकते है।
कब से आवेदन कर सकते है
आवेदन प्रक्रिया को जल्द ही शुरू किया जायेगा। आवेदन के लिए लिंक 8 नवंबर को एक्टिव कर दिया जाएगा। जबकि आवेदन करने की अंतिम आखिरी तारीख 28 नवंबर 2024 निर्धारित किया गया है। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Uttarakhand Police Constable Recruitment Apply Online
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर जाने के बाद Uttarakhand Police Constable Recruitment के विकल्प का चयन करना है.
- अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना है, जिसके बाद पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा.
- अब आपके सामने एक Application Form खुलकर सामने आ जायेगा.
- फॉर्म को भरने के बाद मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।
फॉर्म को सफलतापूर्वक जमा करने के बाद प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लेना है। आवेदन करने के दौरान जानकारी को सही से दर्ज़ करना है, जिस से किसी समस्या का सामना करना ना पड़े.
Uttarakhand Police Constable Exam Pattern
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से निकाली गई भर्ती के मुताबिक उम्मीदवारों का सेलेक्शन दो चरणों में किया जाएगा। शारीरिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को ही लिखित परीक्षा में पात्र माना जायेगा। परीक्षा को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से दे सकते है। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा देने से पहले प्रतिभागियों को एग्जाम पैटर्न के बारे में जानकारी होना आवश्यक है।