Indian National Cricket Team Full Schedule : चैंपियंस ट्राफी से पहले भारत का अन्य टीमों के साथ मुकाबला होने वाला है। इसके लिए Team India Schedule को जारी कर दिया गया है। सितम्बर में बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ मैच खेलने के बाद दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) से भी मुकाबला होगा.
टीम इंडिया के मुकाबले सितम्बर से होकर साल के आखिर तक चलने वाले है। इसके लिए टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले तक का पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है.
इन टीमों से होने हैं मुकाबले
सितंबर से लेकर अगले साल मार्च तक टीम इंडिया लगातार टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलनी हैं. इसमें बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के साथ क्रिकेट का मुकाबला होना है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के हिसाब से ये मुकाबले काफी अहम माने जा रहे है। इसके साथ ही इंडियन टीम यह सीरीज 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेलेगी, इसके साथ दूसरा और तीसरा मुकाबला 9 और 12 अक्टूबर को नई दिल्ली और हैदराबाद में होगा।
विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना खेलेगी टी20 सीरीज
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज आने वाले T20 World Cup 2026 के लिए भी लाभकारी साबित हो सकती है। इस पूरी सीरीज में टीम इंडिया बिना रोहित शर्मा और विराट कोहली के ही खेलेगी। जिस वजह से अधिकतर युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।
टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 19 सितंबर, 2024 (चेन्नई)
दूसरा टेस्ट: 27 सितंबर, 2024 (कानपुर)
पहला टी20 मैच: 6 अक्टूबर, 2024 (ग्वालियर)
दूसरा टी20 मैच: 9 अक्टूबर, 2024 (नई दिल्ली)
तीसरा टी20 मैच: 12 अक्टूबर, 2024 (हैदराबाद)
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: 16 अक्टूबर, 2024 (बेंगलुरु)
दूसरा टेस्ट: 1 नवंबर, 2024 (पुणे)
पहला टी20 मैच: 8 नवंबर, 2024 (डरबन)
दूसरा टी20 मैच: 11 नवंबर, 2024 (गकबरहा)
तीसरा टी20 मैच: 13 नवंबर, 2024 (सेंचुरियन)
चौथा टी20 मैच: 15 नवंबर, 2024 (जोहान्सबर्ग)
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: 22 नवंबर, 2024 (पर्थ)
दूसरा टेस्ट: 6 दिसंबर, 2024 (एडिलेड)
तीसरा टेस्ट: 14 दिसंबर, 2024 (ब्रिस्बेन)
चौथा टेस्ट: 26 दिसंबर, 2024 (मेलबर्न)
पांचवां टेस्ट: 3 जनवरी, 2025 (सिडनी)
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी20 मैच: 22 जनवरी, 2025 (कोलकाता)
दूसरा टी20 मैच: 25 जनवरी, 2025 (चेन्नई)
तीसरा टी20 मैच: 28 जनवरी, 2025 (राजकोट)
चौथा टी20 मैच: 31 जनवरी, 2025 (पुणे)
पांचवां टी20 मैच: 2 फरवरी, 2025 (मुंबई)
पहला वनडे मैच: 6 फरवरी, 2025 (नागपुर)
दूसरा वनडे मैच: 9 फरवरी, 2025 (कटक)
तीसरा वनडे मैच: 12 फरवरी, 2025 (अहमदाबाद).
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में होगी असली परीक्षा
टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में चार मैचों की टी20 सीरीज खेलनी हैं. साउथ इंडिया के साथ टीम इंडिया का साफा बेहद ही कठिन रहा है। इसलिए ये सीरीज साफ़ तौर पर टीम इंडिया की परीक्षा के तौर पर देखी जा रही है। साउथ अफ्रीका का दौरा पूरा होने के बाद टीम इंडिया पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी।