Haryana Family ID Download : हरियाणा राज्य ने निवासियों के लिए एक नए पहचान पत्र को शुरू किया है, जिसका नाम परिवार पहचान पत्र है। राज्य की विभिन्न सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए इसकी जरुरत होगी। परिवार पहचान पत्र यानी (PPP) को नजदीकी आधार केंद्र पर जाके बनवा सकते है। आज के समय में यह जरुरी दस्तावेज़ों में से एक है जो की हरियाणा में सभी परिवारों का प्रामाणिक, सत्यापित करने के काम आता है।
फैमिली आईडी डाउनलोड करना बिलकुल आसान है महज 2 मिनिट में ही इसको डाउनलोड किया जा सकता है। अगर आप अपनी फॅमिली आईडी बनवाना चाहते है तो आसानी से बनवा सकते है।
परिवार पहचान पत्र से हर परिवार को मिलती है पहचान
पीपीपी से हरियाणा में हर परिवार की पहचान होती है इसके माध्यम से सरकारी योजना का लाभ लेने में भी आसानी होती है। इस पहचान पत्र से परिवार का बुनियादी डेटा डिजिटल प्रारूप में प्राप्त होता है। इसमें हर परिवार को आठ अंकों का परिवार-आईडी दिया जाता है. इस दस्तावेज़ में फैमिली आईडी को बर्थ, डेथ और मैरिज रिकॉर्ड को जोड़ा जाता है। जब भी आप कही पर Family ID को लगाते है तो इसके जरिये सारी जानकारी मिल जाती है।
Haryana Family ID को Aadhar Card से डाउनलोड करे
फैमिली आईडी को आधार कार्ड के माध्यम से भी डाउनलोड किया जा सकता है। मान लीजिये यदि आपके पास फैमिली आईडी नंबर नहीं है तो आप आधार कार्ड के जरिये ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।
- सबसे पहले आपको meraprivar.haryana.gov.in पर जाना है।
- अब आपको citizen Corner के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको 3 विकल्प दिखाई देंगे उसमे से Update family Details पर क्लिक करना है।
- आप आपसे Family ID दर्ज़ करने का बोलै जायेगा, अगर फॅमिली आईडी नंबर नहीं पता तो No पर क्लिक करे।
- अब अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज़ करके फैमिली आईडी सर्च कर सकते है।
Family ID को Mobile Number से सर्च करे
फैमिली आईडी कोमोबिले नंबर से नहीं निकाल सकते, इसके लिए आधार कार्ड का होना आवश्यक है। जब आपके पास family ID या फिर आधार कार्ड होगा तभो डाउनलोड कर सकते है।
Family Id Haryana Download
Haryana Family Id Download करने के लिए नज़दीकी CSC Center जाना होगा या फिर मोबाइल के माध्यम से घर बैठे भी डाउनलोड कर सकते है। तो चलिए जान लेते है की कैसे डाउनलोड करे।
- सबसे पहले आपको meraprivar.haryana.gov.in पर जाना है |
- अब आपको citizen Corner पर क्लिक करना है |
- यहाँ पर Update My family Details के विकल्प पर क्लिक करे
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिस पर फैमिली आईडी को दर्ज़ करे।
- अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा।
- OTP को डालते है आपके सामने फैमिली आईडी दिखने लगेगी, जिसको डाउनलोड कर सकते है।
हरियाणा राज्य के निवासियों को सरकारी स्कीम का लाभ लेने के लिए Family ID बहुत ही आवश्यक है। इसके बिना किसी भी योजना का लाभ मिलना मुश्किल है।
ऐसी ही सरकारी योजना की जानकारी पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को जरूर फॉलो करें और हमारी साइट को बुकमार्क करना न भूलें।