PM Ghar Tak Fibre Yojana : आज के समय में इंटरनेट हर किसी की सुविधा का मुख्य साधन बन गया है। शहरों और कस्बों में इंटरनेट बहुत तेजी से बढ़ रहा है, अब कई ग्रामीण ऑनलाइन इंटरनेट की सुविधा से अछूते हैं। पीएम मोदी ने भारत के सभी गांवों को इंटरनेट से जोड़ने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की।
गांव के विकास और देश को डिजिटल इंडिया के क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बिहार राज्य से घर तक फाइबर योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के जरिये सभी गांवो में इंटरनेट को उपलब्ध कराया जायेगा। PM Ghar Tak Fibre Yojana की पूरी जांच आप यहां से करें।
Ghar Tak Fibre Yojana
योजना का नाम | हर घर तक फाइबर योजना |
किसने शुरू की | प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी |
कहाँ लॉन्च की गई | बिहार |
द्वारा प्रायोजित | केंद्र सरकार |
Launch Date | 21 सितम्बर 2020 |
लाभार्थी | ग्रामीण छेत्र |
उद्देश्य | तेज गति से इंटरनेट के सुविधा देना |
योजना स्टेटस | अभी चालू है |
प्रधानमंत्री घर तक फाइबर योजना
यह परियोजना देश के हर गांव को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने के उद्देश्य से शुरू की गई है। गांव के लोगों को प्रगतिशील बनाने के लिए इंटरनेट बहुत जरूरी है, जिससे हर किसी को देश-विदेश की जानकारी मिल सके और इसका लक्ष्य हर गांव में इंटरनेट की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
बिहार के गांवों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी की सेवा मुहैया करायी जायेगी. पीएम घर तक फाइबर योजना के लागू होने के बाद, लोग अब केवल एक क्लिक से सरकार की विभिन्न योजनाओं और पहलों का लाभ उठा सकते हैं। गांवों में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और इससे स्थानीय युवाओं और विशेषकर लड़कियों को स्वतंत्र होने और अपने परिवार का भरण-पोषण करने में मदद मिलेगी।
इस परियोजना का उद्देश्य
हर गांव को तेज इंटरनेट से जोड़ने, ब्रॉडबैंड से जोड़ने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है। देश के हर गांव में इंटरनेट सुविधा पहुंचाने के लिए घर-घर तक फाइबर प्रोजेक्ट शुरू हो गया है।
इंटरनेट की उपलब्धता से आय के नये क्षेत्र खुलना
ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी से अतिरिक्त आय के नए रास्ते खुलेंगे।
- Rural BPO
- e-commerce
- e-learning
- tele-medicine
- online banking
फाइबर टिल होम योजना के लाभ
- जब हर गांव में इंटरनेट की सुविधा होगी तो गांव का विकास होगा.
- इंटरनेट ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से हर गांव में ईकॉमर्स, ऑनलाइन एजुकेशन, ईफार्मेसी, कॉल सेंटर, ऑनलाइन बैंकिंग जैसी सुविधाएं शुरू की जाएंगी।
- नए उद्यमी ई-हार्ट के जरिए देश के हर कोने में अपना सामान ऑनलाइन बेच सकेंगे।
- अगर गांव में इंटरनेट की सुविधा अच्छी होगी तो गांव के उद्यमी के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। परिवार छोड़कर नौकरी की तलाश में शहर नहीं भागना पड़ेगा।
- इंटरनेट आने से अब ग्रामीण उच्च शिक्षा ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे।
आज के लेख में घर तक फाइबर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस योजना के तहत गांव में फ्री इंटरनेट की सेवा उपलब्ध कराना है। अभी भी ऐसे बहुत से गांव है जहा पर इंटरनेट नहीं चलता, इसके लिए सरकार ने Ghar Tak Fibre Yojana की शुरुआत की।
- Atal Pension Yojana Chart
- PM Berojgari Bhatta Yojana
- Digital Bharat Nidhi
- Kisan Vikas Patra Yojana
- Sukanya Samriddhi Yojana Online Apply
इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।