UP Free Boring Yojana : हमारे देश में किसान फसल की सिचाई को लेकर अधिकतर किसान समस्या का सामना कर रहे है। सही समय पर बारिश ना होने और सूखे की वजह से किसानो की फसलों को नुक्सान होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा UP Free Boring Yojana को शुरू किया है, जिसके जरिये सभी किसानो के खेतो तक पानी पहुंचाया जाएगा।
अब किसानो को फसल सिचाई के लिए पैसे नहीं देना होगा क्युकी सरकार ने सामान्य जाति और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छोटे और सीमांत किसानों को फसल सिचाई के लिए बोरिंग की सुविधा दी जा रही है। इस योजना के माध्यम से किसानो को फसल उगाने में मदद मिलेगी।
अगर आप भी सरकार की इस योजना के तहत फ्री बोरिंग करवाना चाहते है तो इसके लिए आवेदन कर सकते है। इस लेख में योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे जैसे योजना की पात्रता, उद्देश्य और आवेदन कैसे करना है।
UP Free Boring Yojana क्या है
यूपी सरकार ने छोटे और सीमाएं किसानो के लिए फ्री बोरिंग सुविधा को शुरू किया है, जिसका लाभ लघु, सीमांत और अनुसूचित जाति/जनजाति के कृषकों को मिलेगा। इसके साथ ही किसानो को पम्प खरीदने के लिए लिए बैंक से ऋण भी उपलब्ध करवाया जायेगा। इस योजना का लाभ सामान्य श्रेणी कृषकों को नहीं मिलेगा। बोरिंग के जरिये किसान बहुत ही आसानी से अपने फसलों की सिचाई कर पाएंगे।
सरकार के द्वारा इस योजना के तहत बोरिंग करने के लिए 10000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। अगर किसानो के पास 0.2 हेक्टेयर से कम जमीन है, तो वे समूह बनाकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। अनुसूचित जातियों, जनजातियों और छोटे सीमांत किसानो के लिए न्यूनतम जोत सीमा नहीं रखी गयी है।
इस योजना के जरिये किसानो के खेतो तक पानी पहुँचाना है। राज्य सरकार की तरफ से इसके लिए अनुदान भी दिया जा रहा है। जिस से किसान आसानी से बोरिंग कर पाएंगे और फसलों की सिचाई करके अच्छी फसल उपज कर सकते है। ऐसे बहुत से किसान है जो की आर्थिक तंगी की वजह से बोरिंग नहीं करवा पाते। किसानो की आय में बढ़ोतरी करने के लिए इस योजना को शुरू किया है।
यूपी फ्री बोरिंग योजना के लिए पात्रता
अगर आप उत्तरप्रदेश फ्री बोरिंग योजना का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा पात्रता निर्धारित की गई है, जिसको पूरा करने पर इस योजना का लाभ ले सकते है।
- आवेदक को उत्तरप्रदेश का निवासी होना चाहिए.
- आवेदक कृषिक कर्मी होना चाहिए।
- 18 वर्ष से अधिक उम्र के किसान इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है.
- परिवार के कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी वाला नहीं होना चाहिए।
- किसान के पास कम से कम 0.2 हेक्टेयर की जमीन होनी चाहिए।
UP Free Boring Yojana Required Documents
योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास यह निम्नलिखित दस्तावेज होनी चाहिए। यदि आपके पास कोई भी दस्तावेज नहीं है तो नज़दीकी कार्यालय जाके तुरंत बनवा ले। जिसके बाद इस योजना का लाभ लेने में आसानी होगी।
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- भूमि संबंधित दस्तावेज
- निवासी प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
उत्तर प्रदेश फ्री बोरिंग योजना के लिए आवेदन कैसे करे
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके अधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा.
- इस आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लेना है.
- फॉर्म में सभी जानकारी को दर्ज़ करने के साथ जरुरी दस्तावेज़ों को अटैच करना होगा।
- अब फॉर्म को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी, तहसील या लघु सिंचाई विभाग में ले जाकर जमा करना होगा।
इस प्रकार से आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। जब आवेदन को जमा करे तो एक बार फॉर्म को चेक जरूर कर ले। आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद विभाग द्वारा दस्तावेज जी जांच की जाएगी। सब कुछ सही पाय जाने पर योजना का लाभ मिलेगा।