Digital Rupee Note: आरबीआई ने बताया की जल्द ही डिजिटल नोट का प्रयोग करने का विचार किया जा रहा है। अब आपको बैंक या ATM से जाके नोट निकालने की जरुरत नहीं है। आप आसानी से डिजिटल रूपी नोट का उपयोग कर सकते हैं। आरबीआई ने बताया की यूपीआई ट्रांजैक्शन के नियमो में बदलाव किये जा रहे है।
अब ट्रांसेक्शन करने के लिए नोट की जरुरत नहीं होगी, अपने मोबाइल के जरिते Digital Rupee के माध्यम से भुगतान पर सकते है। अब नए नियम के तहत डिजिटल नोट का प्रयोग करने का विचार किया जा रहा है।
Digital Rupee Note
भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया जल्द ही डिजिटल नोट एवं सिक्के को उपलब्ध कराने जा रही है जो की वास्तविक करेन्सी की तरह ही काम करेगी। इसमें फिजिकल करेंसी की जगह digital rupee का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसको स्मार्टफोन के जरिये।
डिजिटल रुपया के फायदे
डिजिटल रूपी नोट को आरबीआई की तरफ से जारी किया जायेगा और इसके जरिये पैसे का लेन देन बहुत आसान हो जाये। इसके साथ ही आरबीआई की ओर से हर भुगतान पर कैशबैक भी मिलेगा। इसके जरिये UPI Transection करना आसान हो जायेगा और नोटों से आज़ादी मिलेगी।
इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।