Namo Drone Didi Yojana: ड्रोन उड़ाना सीखेंगीं महिलाएं, किसानी में करेंगी मदद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ड्रोन दीदी योजना (Namo Drone Didi Yojana) की शुरुआत की थी, जिसके जरिये ग्रामीण इलाको में रहने वाली महिलाओ के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है. इस योजना के जरिये ग्रामीण इलाकों की महिलाएं तरक्की की सीढ़ियां चढ़ रही हैं. Drone Didi Yojana के तहत खेती करने वाली महिलाओ को ड्रोन उपलब्ध कराये जायँगे, जिसका उपयोग कृषि, मत्स्य पालन, फसल संरक्षण, और अन्य क्षेत्रों में किया जा सकेगा।

Namo Drone Didi Yojana

केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर देश के लोगों के लिए योजनाए शुरू की जाती है, जिसमे से बहुत सी स्कीम का आयोजन महिलाओ के लिए किया जा रहा है. इस तरह की योजनाओ का मकसद महिलाओ को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है।

योजना का नाम  PM Drone Didi Yojana
शुरू की गईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा  
लाभार्थी  स्वयं सहायता समूह की महिलाएं
उद्देश्य  किसानों को कृषि के उपयोग के लिए किराए पर ड्रोन उपलब्ध कराना
श्रेणी  केंद्र सरकार योजना
आवेदन प्रक्रियाअभी उपलब्ध नहीं  
आधिकारिक वेबसाइटजल्द लांच होगी   

नमो ड्रोन दीदी योजना

Drone Didi Yojana के जरिये ग्रामीण महिलाओ के लिए रोजगार के बेहतरीन अवसर उपलब्ध उपलब्ध कराना है. इस योजना के तहत महिलाओ को ड्रोन उपलब्ध कराये जायेंगे, जिसका उपयोग करने महिलाये खेती से जुड़े अन्य कामो के लिए कर सकती है. सरकार महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को ड्रोन प्रदान करेगी. इस योजना के तहत कई ग्रामीण महिलाएं ड्रोन दीदी बन कर बेहतर कमाई कर रही हैं.

ड्रोन के जरिये महिलाये कृषि में उर्वरक और कीटनाशकों के छिड़काव कर सकती है. कृषि के इस्तेमाल में एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग करके अधिक लाभ कमाया जा सकता है.

PM Drone Didi Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह ड्रोन योजना को शुरू किया गया है।
  • इस योजना के जरिये 15000 महिला स्वयं सहायता समूह को ड्रोन प्रदान किए जाएंगे।
  • कृषि कार्यो को करने के लिए किसानो को किराये के तौर पर ड्रोन उपलब्ध कटाया जायेगा।
  • यह योजना से महिलाओं को स्थाई व्यवसाय और जीविका सहायता प्रदान करेगी। इसके साथ प्रतिवर्ष कम से कम 1,00,000 रुपए की अतिरिक्त आय भी होगी।
  • इस योजना के तहत महिला ड्रोन पायलट को 15 दिन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से किसानों को किराए पर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ड्रोन मिल सकेगा।
  • यह योजना किसानों को कृषि में एडवांस टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने में सहायता करेगी।

PM Drone Didi Yojana में आवेदन कैसे करें?

सभी पात्र आवेदन इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है। वे सभी महिलाये जिनकी उम्र 18 साल या इससे ज्यादा वह इसके लिए आवेदन कर सकते है। इस योजना का लाभ लेने के लिए सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। आवेदक निम्न आर्थिक वर्ग से संबंधित होना चाहिए। आवेदन करने वाली महिलाएं कृषि गतिविधियों में शामिल होना चाहिए।

Drone Didi Yojana की पात्रता

  • भारत की निवासी होना चाहिए।
  • उम्र 18 से 37 के बीच होनी चाहिए।
  • खेती के काम में शामिल होनी चाहिए।
  • आवेदक महिला होनी चाहिए।
  • आवेदिका लोअर इकनोमिक क्लास (Lower Economic Class) से होनी चाहिए।

Drone Didi Yojana का महत्व

महिला सशक्तिकरण और कृषि क्षेत्र में महिलाओ को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है, जिस से आधुनिकीकरण को बढ़ावा भी मलेगा। इस योजना से किसानों की आय में वृद्धि होगी और फसलों की उत्पादकता में वृद्धि होगी। यह योजना भारत को कृषि प्रधान देश से कृषि प्रौद्योगिकी प्रधान देश में बदलने में मदद करेगी |

क्या ड्रोन दीदी योजना से किसान की लागत में कमी आएगी?

ड्रोन दीदी योजना से किसान की लागत में बहुत कमी आ सकती है, इसका फायदा किसानो की मिलेगा। ड्रोन के जरिये पेस्टी साइड और खाद को खेत में छिड़कने में आसानी होगी। ड्रोन के जरिये सही मात्रा और सामान तरीके से पुरे खेल में खाद का छिड़काव किया जा सकेगा। इस तरह से किसानो की लागत में कमी होगी और ज्यादा मुनाफा होगा। इस तरह से किसानो की आर्थिक स्थिति में सुन्दर होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top