PM Kisan AI Chatbot क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

PM Kisan AI Chatbot Kya Hai

PM Kisan AI Chatbot एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट है जो की किसानो की समश्याओ के समाधान के लिए बनाया गया है। आप इस चैटबॉट से जो भी सवाल पूछेंगे उनके ये आपको सीधे और तुरंत जवाब देगा. फिर चाहे किस्त का भुगतान हो या पात्रता, सभी जरूर अपडेट आप इससे ले सकते हैं. सभी किसान अपनी भाषा में लिखकर सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

PM Kisan AI Chatbot Kya Hai

केंद्र की मोदी सरकार ने किसान ई मित्र AI Chatbot लॉन्च किया है, जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का हिस्सा है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने PM Kisan AI Chatbot को लांच किया। इसे EKstep फाउंडेशन और भाषिनी के सहयोग से विकसित और बेहतर बनाया गया है।

PM Kisan AI Chatbot क्या है?

PM Kisan AI Chatbot एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट है, जो की EKstep फाउंडेशन और भाषिनी के द्वारा बनाया गया है। इस चैटबॉट का इस्तेमाल अपनी मूल भाषा में किया जा सकता है। किसान कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप के माध्यम से इस चैटबॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

प्रधान मंत्री मोदी द्वारा किसान सम्मान योजना को शुरू किया, इसके संचालन के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिस से किसान आसानी से इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके। कृषि मंत्रालय ने इसी कड़ी में आगे कदम बढ़ाते हुए पीएम किसान पोर्टल पर ई किसान चैटबॉट बनाया गया है जिसका नाम है ई मित्र है। इसके जरिये मात्रा कुछ ही सेकंड में किसानो की सभी समस्या का समाधान मिल जायेगा। यह चैटबॉट किसानों के पूछे गए हर सवाल का जवाब बेहद कम समय में देगा.

सबसे खास बात ये की PM Kisan AI Chatbot देश की सभी 22 भाषाओं में उपलब्ध होगा. वर्तमान में चैटबॉट अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, उड़िया और तमिल में उपलब्ध है। यह किसानों को अपना नंबर, भूमि जानकारी या नया विवरण भी प्रदान करता है।

कैसे काम करेगा AI Chatbot

इस चैटबॉट को भारत की टेक कंपनी एकस्टेप और भाषिनी के सहयोग से बनाया गया है। पीएम-किसान योजना आवेदन, भुगतान विवरण, अपात्रता की स्थिति और अन्य सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

जब भी किसान अपनी समस्या इस AI Chatbot को बताएगा वो उसके अनुसार ही जवाब देगा। इस से किसानों को निर्णय लेने में काफी मदद मिलेगी। इसके साथ मौसम से जुडी जानकारी, फसल नुकसान व मृदा की स्थिति के बारे में भी पता कर सकते है।

पीएम किसान चैटबॉट (PM Kisan AI Chatbot) की विशेषताएं

अब तो आप समझ ही गए होंगे की पीएम किसान एआई चैटबॉट क्या है और ये किस तरह से काम करता है। अब हम इसके लाभ और विशेषताओ के बारे में जानेंगे।

  • इस मोबाइल एप ला इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।
  • गूगल प्ले स्टोर से इसको फ्री में इनस्टॉल किया जा सकता है।
  • बिना किसी OTP और Fingerprint के सिर्फ अपने चेहरा दिखा कर ekyc को पूरा कर सकते है।
  • किसा अपनी सभी समस्या का समाधान कुछ ही सेकंड में प्राप्त कर सकते है
  • किसान सम्मान योजना से जुडी सबहि जानकारी प्राप्त कर सकते है
  • यह देश की सभी 22 भाषाओं में उपलब्ध होगा.

इस चैटबॉट को किसानो के लिए बनाया गया है, जिसके जरिये दूर-दर्ज के इलाको में भी मात्रा मोबाइल के जरिये आवेदन की स्थिति, किस्त भुगतान, पात्रता समेत कई जरूरी अपडेट्स प्राप्त कर सकते है।

इस लेख में Kisan AI Chatbot के बारे में विस्तार से बताया, इसके साथ चैटबॉट की तरह से काम करता है ये जानकारी भी प्रदान की। किसानो के लिए ये बहुत उपयोगी है, इसके जरिये किसान सम्मान योजना में आवेदन की स्थिति, भुगतान और पात्रता के साथ सभी जरुरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट sarkari yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top