Uniform Civil Code Public Notice: इंडिया में बहुत दिनों से यूनिफार्म सिविल कोड के बारे में चर्चा हो रही है। बहुत से लोग इसको सही मान रहे है तो कुछ लोग इसके खिलाफ भी है। ऐसे सरकार द्वारा जनता से से इसके बारे में रे मांगी जा रही है, जिस से इसको लागु करने में आसानी होगी। इसके लिए सरकार ने एक portal शुरू किया है, जहा से कोई भी व्यक्ति इसके बारे में अपनी राय दे सकता है।
भारत सरकार को यहाँ पर इसी वेबसाइट का के बारे में जानकारी साझा करने वाले है की uniform civil code public notice link कहाँ से मिलेगा और कैसे कोई अपनी राय दे सकता है. इस लेख में UCC के बारे में विस्तार से जानकारी मिल जाएगी।
Uniform Civil Code के बारे में बहुत सी गलत जानकारी आ रही है, जिस से बचने के लिए सरकार द्वारा इस पहल को शुरू किया गया। UCC Public Notice जैसी बहुत साइट है जो की फेक है, जिस से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन यहाँ से डायरेक्ट UCC यानि यूनिफार्म सिविल कोड का लिंक मिल जायेगा। अगर आप भी अपनी राय देना चाहते है तो इस link पर click करे।
Uniform Civil Code Public Notice
सरकार ने Uniform Civil Code – Public Notice नाम से एक पोर्टल लांच किया है. जहा पर आम व्यक्ति Uniform Civil Code India में लागू होना चाहिए की नहीं तो उसके बारे में विचार शेयर कर सकते है. इंडिया में ऐसा पहली बार हो रहा है जबकि public से किसी मुद्दे पर राय मांगी जा रही है। हालाँकि इस से पहले बहुत से नियम सरकार ने अपनी मर्ज़ी से शुरू किया।
सरकार चाहती है की UCC को सभी की मर्ज़ी से लगी किया जाए, जिस से बाद में किसी भी तरह की दिक्कत न हो। क्युकी इस से पहले kisan Bill और Agneever Yojana को लेकर सरकार की बहुत आलोचना हुई। ऐसे में इस लिंक के माध्यम से हर कोई अपने विचार को सरकार के साथ साँझा कर सकता है।
Uniform Civil Code Notice Link
जो भी अपने विचार को साँझा करना चाहता है वो निचे दी गई लिंक के जरिये portal पर जा सकता है। सर्कार आपके विचारो को देखने के बाद ही UCC पर अपना फैसला लेगी।
https://legalaffairs.gov.in/law_commission/ucc/
इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक form खुल जायेगा। यहाँ पर आपको नाम फ़ोन नंबर, डिस्ट्रिक्ट, प्रदेश और पिन कोड जैसी जानकारी को भरना होगा। इसके साथ अपनी राय की PDF File भी upload कर सकते है, सके साथ Uniform Civil Code Public Notice Portal पर डायरेक्ट अपने विचार को लिख भी सकते है।
FAQs
यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) सामाजिक मामलो से जुड़ा एक कानून होता है। जो सभी समाज के लोगों के लिये विवाह, तलाक, भरण-पोषण, विरासत व बच्चा गोद लेने आदि में समान रूप से लागू होता है।
अमेरिका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया, मिस्र और आयरलैंड जैसे देशों में समान नागरिक संहिता का पालन किया जाता है।
इस प्रोसेस को फॉलो करने से आप अपने विचार को सरकार के साथ शेयर कर सकते है। उम्मीद करते है की niform Civil Code Public Notice Link से जुडी सभी जानकारी अच्छी लगी हो।
I hope that you will like this article, if you want any kind of information related to this scheme, then you must tell by commenting. For information about similar latest satkari yojana, definitely follow our Facebook page.
- यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम चलाने वालों को सरकार देगी 5 लाख रूपये प्रतिमाह
- Most Visited Websites in the world