Toll Free हुए Uttar Pradesh के हाईवे, कुम्भ मेले में नहीं देना एक भी पैसा टोल टैक्स

Free Toll in Uttar Pradesh Kumbh Mela

Free Toll in Uttar Pradesh : अगर आप भी बढ़ते टोल टैक्स से परेशान है तो ये खबर आपके काम की है। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे कुंभ के आयोजन को ध्यान में रखते हुए राज्य के प्रमुख हाईवे को 40 दिन के लिए टोल-फ्री कर दिया है। इसका फायदा केवल निजी वाहनों को मिलेगा।

Free Toll in Uttar Pradesh Kumbh Mela

प्रयागराज महाकुंभ की तैयारी शुरू हुई

प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। इसी को मद्देनजर रखते हुए यातायात मार्ग को सुगम बनाने के लिए हाईवे पर टोल हटाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही नगरी में तम्बू, सुरक्षा इंतजाम और यातायात प्रबंधन को भी शामिल किया गया है।

टोल फ्री की मांग को केंद्र सरकार ने पूरा किया

उत्तरप्रदेश सरकार ने केंद्र से अनुरीष किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टोल टेक्स को कुछ समय में लिए बंद कर दिया जाये। केंद्र सरकार द्वारा इस अनुरोध को स्वीकारते हुए प्रयागराज के प्रवेश मार्गों पर टोल न वसूलने का निर्णय लिया। सभी राष्ट्रीय राजमार्गो ने इस आदेश को अमल में लाने कि प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।

इन सभी 7 टोल प्लाजाओं पर मिलेगी छूट

कुंभ मेले के दौरान निजी वाहन चालकों को इन 7 टोल प्लाजाओं पर टोल टैक्स में छूट प्रदान की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रद्धालुओं में लगभग 40% लोग अपने निजी वाहनों से मेले के आयोजन में आएंगे। भरी और कॅामर्शियल वाहनों के लिए टोल चार्ज को पहले की तरह ही लिया जायेगा।

महाकुंभ के दौरान 40 दिन के लिए इन टोल प्लाजाओं पर श्रद्धालुओं के वाहनों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा:

  • चित्रकूट राजमार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा
  • रीवा राजमार्ग पर गन्ने टोल प्लाजा
  • मीरजापुर मार्ग पर मुंगारी टोल प्लाजा
  • वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल प्लाजा
  • कानपुर मार्ग पर कोखराज टोल प्लाजा
  • लखनऊ राजमार्ग पर अंधियारी टोल प्लाजा
  • अयोध्या राजमार्ग पर मऊआइमा टोल प्लाजा

महाकुंभ के आयोजन के लिए प्रयागराज में श्रद्धालुओं के लिए तंबुओं की नगरी बनाई जा रही है। इसके साथ ही सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ, यातायात व्यवस्था में भी सुधार लाने हेतु प्रयास किये जा रहे है। मेले के दौरान आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई मार्गों को वन-वे ट्रैफिक किया जाएगा, जिस से आवागमन को सुगम बनाया जा सके। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर toll tax free कर दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top