ये तीन गैजेट्स बदल देंगे लोगों की जिंदगी, 2025 में जरूर करे इस्तेमाल

भारत में डिजिटलाइजेश बहुत तेजी से बढ़ रहा है. हर दिन कुछ न कुछ नया इनोवेशन हो रहा है, इसी कड़ी में भी इस साल कुछ कमाल के गैजेट्स लॉन्च होने वाले है. स्मार्टफोन से लेकर डिजिटल चश्में तक में शानदार इनोवेशन देखने को मिलेगा. इस साल भी कुछ शानदार गैजेट्स लॉन्च होने है. ऐसे में आइए इन शानदार गैजेट्स के बारे में विस्तार से जानते है.

these three gadgets will change peoples perception

गैजेट्स के जरिये बहुत से काम आसान हो जाते है और आपके एक्सपिरिएंस को दोगुना कर देते है. अगर आप भी इनके बारे में जानना चाहते है तो यह लेख आपके लिए ही है।

मेटा क्वेस्ट 4

मेटा का वीआर हेडसेट क्वेस्ट (Meta Quest 4) धूम मचाने के लिए तैयार है. इसका शानदार ग्राफिक्स, व्यू फील्ड सबसे ज्यादा फेमस है. क्वेस्ट 4 में हैंड ट्रैकिंग और फेस एक्सप्रेशन जैसे फीचर्स मिलने वाले है. इसमें एक डिटेल कंटेंट लाइब्रेरी और इंटरेक्टिव एप्लिकेशन शामिल होंगे, जो गेमर्स और प्रोफेशनल्स के लिए सहायक होने वाल अहइ. क्वेस्ट 4 वर्चुअल रियलिटी के भविष्य में धूम मचाने के लिए तैयार है.

एपल विजन प्रो 2

मार्क जुकरबर्ग के अनुसार भविष्य में स्मार्टफोन की जगह स्मार्ट ग्लास ले लेगी. यह तकनीक ऑगमेंटेड रियलिटी के माध्यम से डिजिटल फीचर्स के साथ मिलेगी. स्मार्ट ग्लास के जरिये हमारी आँखों के सामने सारी जानकारी प्रदान करेगा, जैसे लोकेशन देखना, जानकारी लेना. यह तकनीक हमारे संचार और कनेक्टिविटी के तरीके को बदल सकती है.

सैमसंग एआर ग्लास

सैमसंग कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए सैमसंग एआर ग्लास को पेश करने जा रही है. इस प्रोडक्ट के लिए सैमसंग जोरो शोरो से काम कर रही है. इस साल के अंत तक सैमसग इस एआर ग्लास (Samsung AR Glasses) को लांच कर सकता है. आने वाले समय में यह Samsung AR Glasses अपने स्मार्टफोन की जगह ले लेगा यह एआर ग्लास स्मार्टफोन और टैबलेट जैसी टेक्नोलाजी के साथ मिल कर काम करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *