SSC CHSL Exam Syllabus 2025: जाने पूरा परीक्षा सेलेबस

SSC CHSL Exam Syllabus Hindi

SSC CHSL Exam Syllabus 2025: हर साल सरकारी पदों पर भर्ती हेतु SSC exam का आयोजन किया जाता है, इस भर्ती परीक्षा में सफल होने वाले सभी प्रतिभागियों को सरकारी नौकरी करने का अवसर मिलेगा। इस आर्टिकल में हम SSC CHSL Exam syllabus के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे है, जो की इस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए काफी सहायक है।

इस आर्टिकल में हम परीक्षा के सिलेबस के साथ एग्जाम पैटर्न सही सभी जानकारी प्रदान कर रहे है। जो की आपके लिए काफी सहयक होने वाला है, इन सभी जानकारी के लिए इस लेख में विस्तृत जानकारी के लिए अंत तक आर्टिकल पर बने रहे।

SSC CHSL Exam Syllabus

SSC CHSL Exam Syllabus

जो भी विद्यार्थी SSC CHSL Exam की तैयारी कर रहे है और वह इस परीक्षा में सफल होना चाहते है तो इस आर्टिकल में विस्तार से SSC CHSL Exam syllabus के बारे मे पूरी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। ताकि आप आसानी से तैयारी करकें अच्छे रेंकिंग प्राप्त कर सके।

SSC CHSL Exam चयन प्रक्रिया

SSC CHSL में सफल होने के लिए कुछ चरणों से गुजरना होगा यदि वह इन चरणों मे अच्छे नंबरो से पास होते है तो उनका चयन इस भर्ती मे हो जाएगा। इस परीक्षा में सफल होने के बाद ही अपना चयन सरकारी नौकरी के लिए किया जायेगा।

  • लिखित परीक्षा
  • पी.ई.टी / पी.एस.टी (पद अनुसार)
  • इंटरव्यू (पद के अनुसार)
  • दस्तावेजो का सत्यापन आदि।

इन चरणों मे यदि कोई उम्मीदवार अच्छी रेंकिंग से पास होता है तो उसका चयन इस भर्ती परीक्षा मे किया जाएगा।

SSC CHSL Exam जाने क्या होगा एग्जाम पैटर्न

इस भर्ती परीक्षा मे उम्मीदवारों को किस तरह के एग्जाम पैटर्न से गुजरना होगा इसकी जानकारी आप नीचे दी गई सारणी मे देख सकते है।

विषयएग्जाम पैर्टन
General Intelligence and Reasoningप्रश्नों की संख्या – 25
कुल अंक – 50 अंक
परीक्षा की अवधि – 60 मिनट्स
General Awarenessप्रश्नों की संख्या – 25
कुल अंक – 50 अंक
परीक्षा की अवधि – 60 मिनट्स
Quantitative Aptitudeप्रश्नों की संख्या – 25
कुल अंक – 50 अंक
परीक्षा की अवधि – 60 मिनट्स
English Comprehensionप्रश्नों की संख्या – 25
कुल अंक – 50 अंक
परीक्षा की अवधि – 60 मिनट्स
कुलप्रश्नों की संख्या – 100
कुल अंक – 200 अंक

SSC CHSL इंग्लिश Exam की तैयारी करने के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें

SSC CHSLअंग्रेजी पुस्तकेंलेखक/प्रकाशन
परफेक्ट कॉम्पेटेटिव इंग्लिशवी.के. सिन्हा
कुइक लर्निंग ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिशआरएस अग्रवाल और विकास अग्रवाल
फ्रॉम प्लिंथ टू पैरामाउंटनीतू सिंह
अ मिरर ऑफ़ कॉमन एररडॉ अशोक कुमार सिंह
ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिशएसपी बख्शी (अरिहंत)
कॉम्पेटेटिव जनरल इंग्लिशकिरण प्रकाशन
हाउ टू प्रीपेयर फॉर वर्बलएबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशनअरुण शर्मा
ऑब्जेक्टिव इंग्लिश फॉर कॉम्पेटेटिव एग्जामिनेशनएच एम प्रसाद

SSC CHSL एप्टीट्यूड Exam की तैयारी करने के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें

SSC CHSL क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकेंलेखक
क्वांटिटेटिव एबिलिटी अर्थमेटिक एबिलिटीकिरण प्रकाशन
फ़ास्ट ट्रैक ऑब्जेक्टिव अर्थमेटिकराजेश वर्मा
अर्थमेटिक फॉर जनरल कम्पटीशन वोल्यूम 1& 2नीतू सिंह
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूडआर. एस अग्रवाल

इस आर्टिकल में हमने SSC CHSL Exam syllabus के साथ विस्तार से पूरे विषय अनुसार सेलेबस और एग्जाम पैटर्न सहित आपको किस विषय के लिए कौनसी पुस्तक लेनी चाहिए इसके बारे मे भी जानकारी दी है। आशा करते है की आपको ये जानकारी जरूर पादन आएगी और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुरु शेयर करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top