SNAP Result 2025 Scorecard: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (SIU) द्वारा आयोजित एंट्रेस परीक्षा के रिजल्ट को आज, 8 जनवरी, 2025 को जारी कर दिया है। सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (SNAP Exam) के लिए 2024 में परीक्षा का आयोजन किया गया था और अब इसके नतीजों की घोषणा कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे SNAP Result 2025 Official Website snaptest.org से अपना परिणाम देख सकेंगे.
SNAP Result 2025 Scorecard में उम्मीदवार का नाम, टेस्ट, प्राप्त अंक और योग्यता जैसे विवरण शामिल होते है। इस परीक्षा में उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक प्राप्त होगा, जबकि निगेटिव मार्किंग 0.25 अंक प्रति सवाल के हिसाब से होगी।
SNAP Result 2025 Pdf Download का तरीका
- आधिकारिक SNAP वेबसाइट snaptest.org पर जाएं।
- होमपेज पर, “SNAP Result 2024 Link” पर क्लिक करें।
- नए खुले पेज पर अपना SNAP आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
- लॉगिन बटन पर क्लिक करें, रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
- SNAP Result 2024 Scorecard Download करना न भूलें।
SNAP Result 2025 Online देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने ID और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। जिसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा, इसके प्रिंटआउट को निकाल कर अपने पास संभाल कर रख लेना है।