Government Ration Shop : सरकारी राशन की दुकान कैसे खोलते है

Government Ration Shop Apply Online

सरकारी राशन की दुकान (Sarkari Ration Dukan) के जरिये सरकार द्वारा लोगो को सस्ती दर पर राशन प्रदान किया जाता है। कोई भी राशन की दुकान को खोल कर समाज की सेवा कर सकता है, इसके लिए सरकार द्वारा लाइसेंस को लेना होता है। राशन दूकान के जरिये भारत सरकार और राज्य सरकार को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद मिलती है।

Government Ration Shop Apply Online

अगर आप भी सरकारी राशन की दूकान का लाइसेंस (Government ration shop license) लेना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

सरकारी राशन की दुकान क्या है?

सरकारी राशन की दुकान जिसे उचित मूल्य की दुकान (Fair Price Shop) भी कहा जाता है, वह केंद्र सरकार के अधीन होती है। जहा से सरकार गरीब और जरूरतमंद लोगो को अनाज, चीनी, और तेल जैसी आवश्यक वस्तुएं रियायती दरों पर दी जाती हैं। आम जनता इन दुकानों पर जाके अनाज को खरीद सकते है।

सरकारी राशन दुकान खोलने के लिए पात्रता

सरकारी राशन की दुकान का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा पात्रता और शर्तो को निर्धारित किया गया है। केंद्र और राज्य सरकाओ के बीच नियम थोड़े भिन्न हो सकते है।

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • न्यूनतम 10वीं पास होना अनिवार्य है।
  • आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • खुदरा व्यापार में अनुभव को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • दुकान के लिए उपयुक्त स्थान जरूरी है।

आवश्यक दस्तावेज तैयार करें

  • पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, वोटर आईडी)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • दुकान की संपत्ति के दस्तावेज या किरायानामा
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र

सरकारी राशन की दुकान खोलने में कितना खर्च आता है?

सरकारी राशन की दुकान खोलने के बहुत खर्च आता है जो की विभिन्न करने पर निर्भर करता है, जैसे दुकान का स्थान, किराया, और प्रारंभिक व्यवस्था।

खर्च का प्रकारअनुमानिक लागत (INR में)
दुकान का किराया या खरीद5,000 – 20,000 (मासिक)
फर्नीचर और स्टोरेज रैक15,000 – 30,000
ई-पॉस मशीन (सरकार द्वारा प्रदान भी हो सकती है)5,000 – 10,000
बिजली और अन्य उपयोगिताएं2,000 – 5,000 (मासिक)
लाइसेंस और प्रशासनिक शुल्क2,000 – 5,000
शुरुआती स्टॉक का परिवहन3,000 – 8,000

अगर आप भी अपने गांव या फिर शहर में सरकारी राशन की दुकान खोलना चाहते है तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस तरह से यह आय अतिरिक्त आय के लिए अच्छा स्त्रोत बनेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top