Sambal Card Online Apply 2025: हमारे देश में केंद्र और राज्य सरकारों ने असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों के लिए बहुत सी योजनाओ को शुरू किया है. इन योजनाओ के जरिये मजदूरों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जिसे से उनका सामाजिक उत्थान हो सके. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों के लिए Sambal Yojana को शुरू किया है. इस योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे आने वाले करोड़ों असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Sambal Yojana के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे है. इस योजना के तहत मजदूरों को Sambal Card प्रदान किये जाता है, जिसके जरिये विभिन्न सरकारी स्कीम का लाभ उठाया जा सकता है. अगर आप भी सम्बल योजना (Sambal Yojana Registration) का लाभ लेना चाहते है तो घर बैठे ही इसके लिए आवेदन कर सकते है और अपना सम्बल कार्ड भी डाउनलोड कर सकते है।
संबल योजना के लाभ क्या है?
मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना से होने वाले लाभ निम्नलिखित है:
- असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा
- गरीब श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन
- दुर्घटनाग्रस्त श्रमिक को स्वास्थ्य बीमा की सहायता प्रदान की जाएगी
- योजना के तहत एक तय सीमा तक बिजली बिल में माफी
- बेहतर कृषि के लिए अच्छे उपकरण दिए जाएंगे
- निःशुल्क स्वास्थ्य देखभाल
संबल योजना में श्रमिकों को मिलने वाली मदद
- श्रमिक अथवा उसके परिवार के सदस्य की अंत्येष्टि हेतु सहायता (5 हजार रुपए की मदद)
- सामान्य मृत्यु सहायता (आश्रित को 2 लाख रुपए की मदद)
- दुर्घटना मृत्यु सहायता (4 लाख रूपए की मदद)
- आंशिक दिव्यांगता सहायता (1 लाख रुपए)
- स्थायी दिव्यांगता सहायता योजना (2 लाख रुपए)
संबल योजना की पात्रता
- आवेदक को मध्य प्रदेश का निवासी होना ज़रूरी है।
- आवेदक गरीबी रेखा से नीचे (BPL) का होना चाहिए।
- आवेदन श्रमिक असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला होना चाहिए।
- आवेदक के पास BPL राशन कार्ड होना चाहिए।
संबल कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आप संबल कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज़ होने चाहिए.
- आवेदक की समग्र आईडी
- समग्र परिवार आईडी
- आधार कार्ड नंबर
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता संख्या
- निवास प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
संबल कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आवेदक मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना की आधिकारिक वेबसाइट (sambal.mp.gov.in) पर जाएँ।
- वेबसाइट के होमपेज पर “पंजीयन हेतु आवेदन करें” के विकल्प पर क्लिक करें. क्लिक करते ही अपनी समग्र आईडी और समग्र परिवार आईडी को दर्ज करें, फिर कैप्चा कोड भरकर “समग्र खोजें” के बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपको अपनी समग्र e-Kyc को पूरा करना होगा.
- इसके लिए अपना आधार से लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर दर्ज करना है. मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करने के लिए अनुरोध करें” के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- अब आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP भेजी जाएगी, उसे दर्ज करें. फिर कैप्चा कोड भरें और “प्रमाणित करें और आधार ई-केवाईसी प्रारम्भ करें” के बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपके सामने आपके समग्र आईडी (Samagra ID) और आधार कार्ड (Aadhar Card) से सम्बंधित सारी जानकारी दिखाई देगी। थोड़ा निचे आने पर आपको एक चेक बॉक्स दिखेगा उसपर टिक करें।
- फिर कैप्चा कोड दर्ज कर “UPDATE YOUR NAME, GENDER AND DOB AS PER AADHAAR IN SAMAGRA” के बटन पर क्लिक कर दें।
- आपको eKYC सफल होने का मैसेज स्क्रीन पर दिखाई देगा। फिर “OK” के बटन पर क्लिक कर आगे बढ़े।
- अब आपके सामने “अन्य विवरण” दर्ज करने का कॉलम दिखाई देगा. यहाँ पर आपको श्रमिक का प्रकार, शिक्षा, व्यवसाय, मोबाइल नंबर और कृषि भूमि से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।
- आखिर में आपके समक्ष एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा जिसमें आपका आवेदन जन कल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक सबमिट हो गया है का मैसेज दिखाई देगा।
- इसके साथ ही आपका आवेदन क्रमांक (Application no.) भी दिखाई रहेगा, इसे कहीं नोट कर लेना है ताकि यह भविष्य में आपके काम आ सकता है।
अब आपके फॉर्म को शासकीय या पंचायत कर्मी के माध्यम से चेक किया जायेगा. इस पूरी प्रक्रिया को पूरा करने में 2 से सप्ताह का समय लग सकता है. सब कुछ सही हो जाने पर पात्र श्रमिकों को योजना का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।

नेहा आर्य latestsarkariyojana.com वेबसाइट की संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखती हैं. इन्हें इस क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है.