Samast Portal Registration : सभी सरकारी योजनाओं के लिए सिंगल विंडो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल

Samast Portal Registration : मध्य प्रदेश शासन ने बैंक वित्त पोषित सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सिंगल विंडो Online Registration Login करने के लिए Samast MPonline Portal को शुरू किया है. पोर्टल के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओ के लिए ऑनलाइन आवेदन आप स्वयं से कर सकते है. इस लेख में विभिन्न योजनाओ की जानकारी के साथ योजनाओ में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे तथा प्रोफाइल पोर्टल पर कैसे बनाये के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे.

Samast Portal Registration

Samast MPonline Portal क्या है?

समस्त एमपी ऑनलाइन पोर्टल राज्य स्तरीय बेंकर्स समिति एवं मध्य प्रदेश सरकारी द्वारा संचालित किया जाता है. यह एक ऑनलाइन वेरिफिकेशन उद्यमी लोन पोर्टल है, जिसके जरिये सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. अगर आप नया व्यवसाय शुरू कर रहे है तो Samast Portal के माध्यम से लोन ले सकते है.

Samast Portal का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओ को विभिन्न सरकारी योजनाओ के तहत उद्यम लोन प्रदान करना है. आज जिस भी योजना के लिए पात्रता रखते है उसके लिए आवेदन करके वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते है।

समस्त एमपी ऑनलाइन पोर्टल योजनाये लिस्ट

MP Samast Portal पर बहुत सी सरकारी योजना उपलब्ध है. इसमें से जिस भी योजना के लिए पात्र है, आवेदन कर सकते है.

विभाग का नाम: संचालनालय मत्स्योद्योग

  • मत्स्य उत्पादन इकाई योजना
  • मत्स्य बीज संवर्धन योजना
  • पंगेसियस / तिलपीअ मछली पालन योजना
  • केज कल्चर योजना
  • बायो फ्लोक योजना
  • आर.ए.एस योजना
  • पट्टाधारक समिति के सदस्य / समूह योजना
  • सिचाई जलाशाय के पटटे धारक समिति हेतु योजना

विभाग का नाम: पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग

  • उद्यम और सेवा क्षेत्र में युवाओं को ऋण पर 3% ब्याज अनुदान प्रदान किया जाएगा।
  • किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना
  • मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना

विभाग का नाम: म.प्र. पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम

  • पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक उद्यम योजना
  • पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना

विभाग का नाम: विमुक्त, घुमन्तू और अर्द्धघुमन्तू कल्याण विभाग

  • मुख्यमंत्री विमुक्त घुमन्तू और अर्द्धघुमन्तू स्वरोजगार योजना (भाग -1)
  • मुख्यमंत्री विमुक्त घुमन्तू और अर्द्धघुमन्तू स्वरोजगार योजना (भाग – 2)

Samast Portal पर Login करने के बाद ऑनलाइन आवेदन करे

  • योजनाओ में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अपना मोबाइल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करे।
  • इसके बाद पासवर्ड तथा कॅप्टचा कोड दर्ज करे।
  • लॉगिन बटन पर क्लिक करे।
  • पासवर्ड नहीं पता होने पर GET OTP बटन पर क्लिक करे।

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओ के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो Samast Portal के माध्यम से आवेदन कर सकते है. इसके लिए आपको पहले पोर्टल samast.mponline.gov.in पर जाना होगा और ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top