Saksham Yuva Scheme: सक्षम युवा योजना हरियाणा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है, जिसके जरिये बेरोजगार युवाओ को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है. इस योजना का उद्देश्य राज्य के शिक्षित युवाओं को मासिक वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है. इसके साथ ही रोजगार देकर युवाओं को 100 घंटे का काम देकर मानदेय भी दिया जाता है. बेरोजगार लोग सम्मान के साथ जीवन यापन कर सके, इसके लिए इस योजना को शुरू किया गया है।

अगर आप अच्छी नौकरी या रोजगार की तलाश कर रहे है तो इस योजना का लाभ ले सकते है. चयनित उम्मीदवार सक्षम योजना के तहत राज्य के किसी भी सरकारी विभाग या बैंक में काम करेंगे. इस लेख में हम आपको सक्षम युवा योजना से जुड़ी हर जानकारी दे रहे हैं।
Saksham Yuva Scheme
योजना का नाम | Saksham Yuva Scheme |
योजना की स्थिति | सक्रिय |
द्वारा लॉन्च किया गया | हरियाणा सरकार |
पोस्ट श्रेणी | हरियाणा सरकार की योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | http://hrex.gov.in/ |
सक्षम युवा योजना हरियाणा क्या है?
हरियाणा सरकार के रोजगार विभाग ने युवाओ को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से सक्षम युवा योजना (Saksham Yuva Scheme) को शुरू किया है. इस योजना के तहत हर महीने बेरोजगारी भत्ता तो मिलता ही है, साथ ही रोजगार देकर युवाओं को 100 घंटे का काम देकर मानदेय भी दिया जा रहा है. इस योजना के तहत हरियाणा सरकार राज्य के बेरोजगार युवाओ को जीवन जीने के लिए रोजगार प्रदान करना है।
हरियाणा में बेरोजगारी भत्ता कितना मिलता है?
हरियाणा सरकार की सक्षम युवा योजना के तहत रजिस्टर्ड बेरोजगार युवाओं को 3 साल तक हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है. इसमें 3 श्रेणियां हैं, 12वीं, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट. तीनों श्रेणियों के अनुसार अलग-अलग बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है. आवेदक को 6000 रुपये मासिक के हिसाब से मानदेय दिया जाता है. मानदेय के अलावा सरकार के द्वारा 100 घंटे का रोजगार दिया जाता है।
शैक्षिक योग्यता | उम्र सीमा | सालाना कमाई की शर्त | बेरोजगारी भत्ता | मानदेय |
10+2 | 18 से 35 साल | 3 लाख रुपये या उससे कम | 1200 रुपये | 6000 रुपये |
ग्रेजुएट्स | 21 से 35 साल | 3 लाख रुपये या उससे कम | 2000 रुपये | 6000 रुपये |
पोस्ट ग्रेजुएट्स | 21 से 35 साल | 3 लाख रुपये या उससे कम | 3500 रुपये | 6000 रुपये |
हरियाणा में Saksham Yuva Scheme के लिए कौन पात्र हैं?
- आवेदक हरियाणा का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना चाहिए।
- अगर आपका नाम रजिस्टर नहीं है तो इस साइट पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं।
- आवेदक किसी फुल टाइम कोर्स का रेगुलर छात्र नहीं होना चाहिए।
- आवेदक किसी सरकारी नौकरी से निकाला नहीं गया हो।
- आवेदक किसी प्राइवेट/पब्लिक में नौकरी न कर रहा हो या फिर अपना कोई काम न कर रहा हो।
- आवेदक के परिवार की सालाना कमाई 3 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक का परिवार हाउस टैक्स जमा न करने के मामले में डिफाल्टर घोषित न हो
सक्षम युवा योजना हरियाणा के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए?
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- हरियाणा का डोमिसाइल (Domicile Certificate)
- फैमिली आईडी (PPP Document)
- जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate या 10वीं की मार्कशीट)
- शैक्षिक योग्यता के सर्टिफिकेट
- रोजगार रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और नंबर
- आय का प्रमाण पत्र
सक्षम युवा योजना हरियाणा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- हरियाणा रोजगार विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
- ‘निःशुल्क नौकरी चाहने वालों का पंजीकरण’ चुनें।
- निर्देशों और दिशानिर्देशों को पढ़ने के बाद ‘पंजीकरण के साथ आगे बढ़ें’ का चयन करें।
- आपको पांच पेज के फॉर्म पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। फॉर्म भरें और सेव पर क्लिक करें।
- अब आप योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं।
- ऑनलाइन पंजीकरण के 15 दिनों के भीतर आपको सभी दस्तावेज जमा करने होंगे।
- उसके बाद आपको सक्षम युवा पेज पर जाना होगा।
- एक नया फॉर्म खुलेगा और आपको उसे भरकर जमा करना होगा।
सक्षम युवा योजना को हरियाणा राज्य के नागरिकों के लिए शुरू किया गया है. अगर आप पढ़ाई करने के साथ रोजगार भी प्राप्त करना चाहते है तो इस योजना के लिए आवदेन कर सकते है. इसमें 12वीं पास युवा के साथ ग्रेजुएट्स वाले लोग भी पंजीकरण कर सकते है।
- Mukhyamantri Gramin Awas Yojana Vistar Portal
- Haryana Family ID Download : फेमिली आईडी डाउनलोड कैसे करे
- Krishi Yantra Subsidy Yojana
- Haryana Family ID Download
- Haryana Kaushal Rozgar Nigam
इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

नेहा आर्य latestsarkariyojana.com वेबसाइट की संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखती हैं. इन्हें इस क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है.