Reliance Foundation Scholarship: अगर आप स्नातक (UG) या स्नातकोत्तर (PG) की पढ़ाई करना चाहते है, लेकिन पैसो की कमी की वजह से नहीं कर पा रहे तो, रिलायंस फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही स्कालरशिप का लाभ ले सकते है. जिसके जरिये आसानी से बिना किसी आर्थिक चिंता के अपनी पढाई को पूरा कर सकेंगे.

रिलायंस कंपनी द्वारा गरीब छात्रों को मदद के लिए स्कालरशिप को शुरू किया गया है। इस छात्रवृत्ति योजना के तहत आपको 2 लाख रुपयों से लेकर 6 लाख रुपए तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. इसको Reliance Foundation द्वारा शुरू किया गया है और ऑनलाइन आवेदन करके इसका लाभ ले सकते है.
Reliance Foundation Scholarship
स्कॉलरशिप का नाम | रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप्स |
किसके द्वारा | रिलायंस फाउंडेशन |
किसके लिए | स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर अध्ययनरत छात्रों हेतु |
लाभ | शैक्षिक स्तर के आधार पर डिग्री की अवधि के दौरान 6,00,000 रुपये तक की छात्रवृति (स्कॉलरशिप) |
आवेदन | ऑनलाइन आवेदन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://scholarships.reliancefoundation.org/ |
रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप्स क्या है?
गरीब परिवार से तालुक रखने वाले परिवार के बच्चे आर्थिक तंगी के चलते पढाई को बीच में छोड़ देते है और अपना UG/PG डिग्री कोर्स पूरा नहीं कर पाते. इसी को ध्यान में रखते हुए युवा छात्रों के लिए Reliance Foundation की तरफ से चलाई जाने वाली छात्रवृत्ति का लाभ ले सकते है. इस स्कालरशिप के तहत छात्रों को 2 लाख रुपए से लेकर 6 लाख रुपए तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है.
इस स्कालरशिप को लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जिसके बाद Reliance Foundation द्वारा टेस्ट का आयोजन किया जायेगा, जिसमे पास होने वाली छात्रों को स्कालरशिप प्रदान की जाएगी. Reliance Foundation आपको UG और PG कोर्स के लिए ₹2 लाख से ₹6 लाख तक की स्कॉलरशिप प्रदान कर रहा है. सभी पात्र छात्र इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
रिलायंस फाउंडेशन अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप
रिलायंस फाउंडेशन अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप के जरिये छात्रों को सफल पेशेवर बनाना है. जिस से वे खुद को और अपने समुदायों को ऊपर उठाने के साथ ही सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देने की क्षमता को उभार सके. इस स्कालरशिप के तहत चयनित स्कॉलर्स को उनके डिग्री कार्यक्रम की अवधि के दौरान 2 लाख रुपये तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है।
रिलायंस फाउंडेशन पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप्स
रिलायंस फाउंडेशन पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप्स का उद्देश्य फ्यूचर लीडर्स को सक्षम बनाना है, जो समाज के हित के साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता, डिजिटल तकनीकों का प्रसार करने की बड़ी सोच रखते हैं. इस स्कॉलरशिप का लाभ इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और जीवन विज्ञान विषय-क्षेत्रों में से 100 छात्रों को ही मिलेगा।
Reliance Foundation Scholarship Scheme Eligibility
- आवेदक का भारतीय मूल का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदक ने अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी हो।
- आवेदक ने 12वीं के बाद अन्य किसी पाठ्यक्रम में दाखिला लिया हो।
- आवेदक का पाठ्यक्रम के पहले वर्ष में होना चाहिए।
- आवेदक के परिवार की अधिकतम पारिवारिक आय 15 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक को छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए Aptitude Test देना होगा।
Reliance Foundation Scholarship Required Documents
रिलायंस फाउंडेशन द्वारा अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप्स प्रोग्राम्स चलाये जा रहे है. इन दोनों के लिए अलग-अलग पात्रता निर्धारित है. आवेदन करने वाले को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना जरुरी हैं।
रिलायंस फाउंडेशन पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप्स
- सभी भारतीय छात्र जो इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रम के प्रथम वर्ष में नामांकित हैं।
- आवेदक का फोटो (पासपोर्ट आकार में)
- पते का प्रमाण (स्थायी पता)
- 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की अंकसूची
- GATE प्रवेश परीक्षा की मार्कशीट (यदि लागू हो)
जो छात्र गेट परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए हैं, उन्हें अपने स्नातक सीजीपीए (या सीजीपीए में सामान्यीकृत किया गया प्रतिशत) में 7.5 या उससे अधिक स्कोर प्राप्त करना अनिवार्य है।
रिलायंस फाउंडेशन अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप
- आवेदक भारतीय नागरिक हो।
- न्यूनतम 60% अंकों के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण की हो.
- भारत में नियमित पूर्णकालिक स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम में नामांकित हो।
- पारिवारिक वार्षिक आय 15 लाख रुपये से कम हो।
- अनिवार्य योग्यता परीक्षा (एप्टीट्यूड टेस्ट) देना जरुरी।
Reliance Foundation Scholarship के लिए आवेदन कैसे करे
अगर आप एक मेधावी छात्र है तो Reliance Foundation Scholarship के लिए आवेदन कर सकते है. इसके लिए आपको निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले रिलायंस फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Undergraduate Scholarship का और दूसरा Postgraduate Scholarship का चयन करने का विकल्प मिलेगा.
- इन दोनों में से किसी एक का चयन करना है। जिसके बाद एक आवेदन फॉर्म खुल जायेगा, इसमें सभी जानकारी को दर्ज़ करना है.
- जानकारी को दर्ज़ करने के बाद Terms and condition के चेक बॉक्स पर क्लिक करना है और नीचे दिया गया कैप्चा कोड एंटर करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना है. इस तरह से आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
सब कुछ सही होने के बाद Reliance Fundation द्वारा फॉर को चेक किया जायेगा, सब कुछ सही पाए जाने पर स्कालरशिप का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा. रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप्स (Reliance Foundation Scholarships) प्रोग्राम के अंतर्गत मिलने वाली राशि का भुगतान वार्षिक आधार पर सीधे छात्रों के बैंक खातों में भेजा जायेगा. हालाँकि इसका लाभ लेने के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में पास होना जरुरी है।
- Atul Maheshwari Yojana
- Inspire Scholarship Scheme
- Pratibha Kiran Scholarship
- Medhasoft Scholarshiop Portal
- UP Post Matric Scholarship
- MP Scholarship Portal
इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें Facebook Page पर भी जरूर फॉलो करे।

नेहा आर्य latestsarkariyojana.com वेबसाइट की संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखती हैं. इन्हें इस क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है.