Reliance Foundation Scholarship 2025: रिलायंस फाऊंडेशन दे रही 2 से 6 लाख रुपए तक की छात्रवृत्ति

Reliance Foundation Scholarship: अगर आप स्नातक (UG) या स्नातकोत्तर (PG) की पढ़ाई करना चाहते है, लेकिन पैसो की कमी की वजह से नहीं कर पा रहे तो, रिलायंस फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही स्कालरशिप का लाभ ले सकते है. जिसके जरिये आसानी से बिना किसी आर्थिक चिंता के अपनी पढाई को पूरा कर सकेंगे.

Reliance Foundation Scholarship

रिलायंस कंपनी द्वारा गरीब छात्रों को मदद के लिए स्कालरशिप को शुरू किया गया है। इस छात्रवृत्ति योजना के तहत आपको 2 लाख रुपयों से लेकर 6 लाख रुपए तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. इसको Reliance Foundation द्वारा शुरू किया गया है और ऑनलाइन आवेदन करके इसका लाभ ले सकते है.

Reliance Foundation Scholarship

गरीब परिवार से तालुक रखने वाले परिवार के बच्चे आर्थिक तंगी के चलते पढाई को बीच में छोड़ देते है और अपना UG / PG डिग्री कोर्स पूरा नहीं कर पाते. इसी को ध्यान में रखते हुए युवा छात्रों के लिए Reliance Foundation की तरफ से चलाई जाने वाली छात्रवृत्ति का लाभ ले सकते है. इस स्कालरशिप के तहत छात्रों को 2 लाख रुपए से लेकर 6 लाख रुपए तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है.

इस स्कालरशिप को लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जिसके बाद Reliance Foundation द्वारा टेस्ट का आयोजन किया जायेगा, जिसमे पास होने वाली छात्रों को स्कालरशिप प्रदान की जाएगी. Reliance Foundation आपको UG और PG कोर्स के लिए ₹2 लाख से ₹6 लाख तक की स्कॉलरशिप प्रदान कर रहा है. सभी पात्र छात्र इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Reliance Foundation Scholarship Scheme Eligibility

  • आवेदक का भारतीय मूल का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक ने अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी हो।
  • आवेदक ने 12वीं के बाद अन्य किसी पाठ्यक्रम में दाखिला लिया हो।
  • आवेदक का पाठ्यक्रम के पहले वर्ष में होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की अधिकतम पारिवारिक आय 15 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक को छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए Aptitude Test देना होगा।

Reliance Foundation Scholarship Required Documents

  • आवेदक का फोटो (पासपोर्ट आकार में)
  • पते का प्रमाण (स्थायी पता)
  • वर्तमान बायोडाटा
  • 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की अंकसूची 
  • GATE प्रवेश परीक्षा की मार्कशीट (यदि लागू हो)
  • आधिकारिक प्रतिलेख/ग्रेजुएशन डिग्री की मार्कशीट
  • वर्तमान कॉलेज/संस्थान में नामांकन का वास्तविक छात्र प्रमाण पत्र
  • दो निबंध: व्यक्तिगत वक्तव्य (स्टेटमेंट) और उद्देश्य का वक्तव्य (स्टेटमेंट)
  • 2 संदर्भ पत्र (रेफेरेंस लेटर): 1 शैक्षणिक और 1 चरित्र सम्बंधित 
  • अनुभव प्रमाण पत्र/कार्यानुभव प्रमाण पत्र/इंटर्नशिप प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • सम्बंधित सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी आधिकारिक दिव्यांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

Reliance Foundation Scholarship के लिए आवेदन कैसे करे

अगर आप एक मेधावी छात्र है तो Reliance Foundation Scholarship के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले रिलायंस फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Undergraduate Scholarship का और दूसरा Postgraduate Scholarship का चयन करने का विकल्प मिलेगा.
  • इन दोनों में से किसी एक का चयन करना है। जिसके बाद एक आवेदन फॉर्म खुल जायेगा, इसमें सभी जानकारी को दर्ज़ करना है.
  • जानकारी को दर्ज़ करने के बाद Terms and condition के चेक बॉक्स पर क्लिक करना है और नीचे दिया गया कैप्चा कोड एंटर करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना है. इस तरह से आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

सब कुछ सही होने के बाद Reliance Fundation द्वारा फॉर को चेक किया जायेगा, सब कुछ सही पाए जाने पर स्कालरशिप का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा. रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप्स (Reliance Foundation Scholarships) प्रोग्राम के अंतर्गत मिलने वाली राशि का भुगतान वार्षिक आधार पर सीधे छात्रों के बैंक खातों में भेजा जायेगा. हालाँकि इसका लाभ लेने के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में पास होना जरुरी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top