Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2025: सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओ के लिए सुनहरा मौका है. दरअसल, राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर की ओर आशुलिपिक के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है है. जो भी युवा शॉर्ट हैंड लिखना जानते हैं वे इसके लिए आवेदन कर सकते है।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू हो रही है. इस भर्ती के जरिए स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 के कुल 144 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी है। स्टेनोग्राफर पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के अभ्यर्थी राजस्थान हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जा सकते है।
Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2025 Eligibility
राजस्थान हाई कोर्ट की इस भर्ती में केवल पात्र युवा ही आवेदन कर सकते है. इसके लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इसके साथ ही देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने और राजस्थान की लोकल भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है। इसके अलावा, अभ्यर्थी को O Level / COPA / Diploma / RSCIT Course किया होना जरुरी है।
Rajasthan High Court Stenographer Bharti 2025 आयु सीमा
राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है. आरक्षित कैटगरी से आने वाले उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आपको बता दें कि आवेदक की उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 तिथि से की जाएगी. आयु सिमा से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए जारी नोटिफिकेशन को पढ़े।
Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2025 Application Fees
राजस्थान स्टेनोग्राफर पदों पर एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए विभाग द्वारा आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. उम्मीदवारों को कैटगरी वाइज आवेदन शुल्क देना होगा. इसमें, जनरल और ओबीसी वर्ग के लिए 750 रुपये, ओबीसी एनसीएल व ईडब्ल्यूएस वर्ग को 600 रुपये और एससी/ एसटी वर्ग के लिए 450 रुपये निर्धारित किया गया है।
Rajasthan Hight Court Stenographer Grade III Salary: हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर का वेतन
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 2 वर्षों के लिए प्रोबेशन ट्रेनी के तौर पर रखा जाएगा. इस दौरान अभ्यर्थियों को 23,700 रुपये का मासिक दिया जायेगा. जब प्रोबेशन पीरियड पूरा हो जाता है तो उसके बाद उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार पे स्केल 33800- 106700 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।