Post Office KVP Yojana : पोस्ट ऑफिस की इस योजना में 5 लाख के मिलते है 10 लाख रूपए

डाकघर (Post Office) ने अपने ग्राहकों को बचत और निवेश के लिए कई योजनाओ को शुरू किया है। इसमें से एक किसान विकास पत्र (Post Office KVP Scheme) है। इस योजना के तहत निवेश करने पर आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है और कुछ सालो पद दुगना हो जाता है। अगर आप इसमें 5 लाख निवेश करते है, तो तो मैच्योरिटी के समय आपको 10 लाख रुपये मिलेंगे।

पोस्ट ऑफिस KVP स्कीम क्या है?

डाकघर की यह योजना पूरी तरह से सुरक्षित है, जिसमे निवेश करके निवेश करके पैसा दुगना कर सकते है। किसान विकास पत्र योजना (Post Office KVP Yojana) को पहले केवल किसानों के लिए शुरू किया गया था, लेकिन 2014 में इसे सभी नागरिकों के लिए खोल दिया गया। सब सभी नागरिक इसमें आसानी से निवेश कर सकते है।

वर्तमान ब्याज दर और पैसा डबल होने का समय

वर्तमान में इस स्कीम के तहत 7.5% वार्षिक ब्याज दिया जा रहा है। हालाँकि पैसा डबल होने के लिए 115 महीने (9 साल 7 महीने) लगते है।

समझिए आसान गणना से

अगर आप इस योजना में 50,000 रुपये जमा करते हैं, तो 115 महीने बाद आपको 1 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा। इसी के साथ यदि आप 5 लाख रुपये निवेश करने पर 10 लाख रुपये मिलते है।

KVP में खाता खोलने की प्रक्रिया

Post Office KVP Yojana में खाता खोलना बेहद सरल है। इसके लिए आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करें, इस तरह से आसानी से स्कीम में निवेश कर सकते है।

  • डाकघर जाएं: सबसे नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाएं।
  • KVP खाता खोलने के लिए फॉर्म भरें।
  • निवेश राशि नगद, चेक, या डिमांड ड्राफ्ट से जमा करें।
  • जरूरी दस्तावेज जमा करें, जैसे पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड), पते का प्रमाण (वोटर आईडी, बिजली बिल)
  • फॉर्म जमा करने और प्रक्रिया पूरी होने पर आपका खाता खुल जाएगा।

निवेश की राशि और पात्रता

KVP में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग निवेश कर सकते है। इस स्कीम में महज 1,000 रुपये से निवेश करना शुरू कर सकते है। हालाँकि अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं। इसके साथ ही 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए भी खाता खोला जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *