Sarkari Naukri : NRRMS Bharti में 4500+ रिक्त पदों पर भर्ती शुरू, जाने कैसे मिलेगी नौकरी

Sarkari Naukri : राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसायटी (NRRMS) ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (DDU-RID) के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती की घोषणा की और इसके लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। इस भर्ती के तरह विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जानी है, जिसकी जानकारी को निचे देख सकते है।

NRRMS Bharti

NRRMS भर्ती के जरिये तकनीकी सहायक, डेटा मैनेजर, एमआईएस सहायक, मल्टी टास्किंग अधिकारी, और अन्य पदों पर नियक्ति की जानी है।

पद का नामरिक्तियाँ
डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर63
अकाउंट्स ऑफिसर128
तकनीकी सहायक221
डेटा मैनेजर460
एमआईएस मैनेजर383
एमआईएस सहायक594
मल्टी टास्किंग अधिकारी561
कंप्यूटर ऑपरेटर776
फील्ड कॉर्डिनेटर716
फैसिलिटेटर670

NRRMS Assistant, Manager Eligibility

NRRMS Assistant और Manager पदों पर भर्ती के लिए पात्र युवा ही आवेदन कर सकते है। इसके लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2, 10+3, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन होना आवश्यक है। योग्यता के बारे में अधिक जानकारी के लिए NRRMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती अधिसूचना (Official Notification) डाउनलोड कर सकते हैं।

NRRMS Bharti Apply Online के लिए चयन प्रक्रिया

तकनीकी सहायक, डेटा मैनेजर, एमआईएस सहायक, मल्टी टास्किंग अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के अलावा कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट (प्रैक्टिकल) भी लिया जायेगा। परीक्षा में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे

जनरल इंग्लिश : 150 अंक
जनरल नॉलेज : 150 अंक
क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड : 150 अंक
कंप्यूटर नॉलेज : 50 अंक
प्रैक्टिकल टेस्ट (कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट) : 50 अंक

NRRMS Assistant के लिए आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन करने के लिए NRRMS की आधिकारिक वेबसाइट www.nrrms.com पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद भर्ती अनुभाग में जाकर ‘Apply Online’ पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जायेगा, इसमें सभी आवश्यक विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • आवेदन जमा करने के बाद भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म की एक कॉपी प्रिंट कर लें।

NRRMS Bharti के लिए आवेदन शुल्क

NRRMS भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, आवेदन के लिए सामान्य, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 350 रुपये आवेदन शुल्क निर्ह्दारित किया गया है। जबकि एससी, एसटी श्रेणी के लिए यह शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top