NIXI Internship Scheme: युवाओं को मिल रहा इंटर्नशिप का मौका, हर महीने मिलेंगे 20 हजार रुपये

NIXI Internship Scheme: नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया यानी एनआईएक्सआई (NIXI) ने एक खास इंटर्नशिप स्कीम लॉन्च की है, जिसके जरिये लोगो को इंटरनेंस गवर्नेंस के प्रति जागरूक करना है. इस स्कीम का संचालन भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है.

NIXI Internship Scheme Apply Online

NIXI Internship Scheme के जरिये युवाओ को इंटरनेट गवर्नेंस, साइबर सिक्योरिटी, डिजिटल आईडेंटिटी जैसे विषयों के बारे में शिक्षित किया जायेगा. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर जाके इसके लिए आवेदन कर सकते है।

NIXI Internship Scheme क्या है?

नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI) ने भारतीय युवाओ को इंटरनेट गवर्नेंस में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है. इस इंटर्नशिप के जरिये लोग उभरते इंटरनेट गवर्नेंस मुद्दों से गहराई से जुड़ सकते हैं और उनके समाधान में योगदान दे सकते हैं. सरकार की इस पहल से भारत की डिजिटल पॉलिसी और इंटरनेट गवर्नेंस में एक मजबूत उपस्थिति स्थापित होगी।

कितनी महीने की होगी इंटर्नशिप

यह इंटर्नशिप 3 महीने से लेकर 6 महीने तक की है. हर इंटर्न में भाग लेने वालो को को आईसीएएनएन एपीएनआईसी जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के विषय वस्तु विशेषज्ञ, विशेष रुचि समूह के सदस्य, उच्च रैंक वाले सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी द्वारा सलाह दी जाएगी. इंटरनेट गवर्नेंस इंटर्नशिप स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए NIXI की आधिकारिक वेबसाइट nixi.in/scheme पर विजिट कर सकते है।

NIXI Internship Scheme में भाग लेने वालो को हर महीने 20,000 रुपये स्टाइपेंड भी प्रदान किया जा रहा है. इसमें सफल होने वाले इंटर्न्स को NIXI इंटरनेट इन्फ्लूएंसर के रूप में प्रमाणित किया जाएगा.

NIXI इंटरनेट गवर्नेंस इंटर्नशिप के लिए पात्रता मानदंड

  • केवल भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं.
  • आवेदक का अकैडमिक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए.
  • पब्लिक पॉलिसी में डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए पात्र हैं. 
  • आवेदक को B.E./B.Tech, M.Tech/Ph.D., या पब्लिक पॉलिसी में डिग्री प्राप्त या अध्ययनरत होना चाहिए.
  • आवेदक को विभिन्न विषयों पर गहराई से अध्ययन करने, डेटा इकट्ठा करने का अनुभव होना चाहिए।

NIXI Internship Scheme में कैसे होगा चयन

इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के लिए, आवेदक को NIXI Portal पर जाके आवेदन फॉर्म भरना होगा. जिसके बाद आवेदकों का चयन किया जायेगा और इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा।

इस योजना के तहत सभी इंटर्न को कार्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा. यदि कोई इंटरनेट इंफ्लुएंसर्स कम से कम छह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित नहीं कर पाते हैं, तो उनका इंटरनेट इंफ्लुएंसर्स का दर्जा वापस ले लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *