Nirashrit Besahara Govansh Sahbhagita Yojana – कैसें आवेदन करें और जानें लाभ

Nirashrit Besahara Govansh Sahbhagita Yojana : सड़क पर घूमते गोवंश सभी के लिए समस्या बन रहे है. इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महत्वाकांक्षी निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना को शुरू किया है. इस योजना के तहत निराश्रित/बेसहारा गोवंश की देखभाल करने के लिए आपको हर महीने ₹1500 प्रति गोवंश की सहायता प्रदान किये जा रहे है।

Nirashrit Besahara Govansh Sahbhagita Yojana

Nirashrit Besahara Govansh Sahbhagita Yojana को उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है. इस योजना का उद्देश्य सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को आश्रय देना और उनके देखभालकर्ताओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। इस योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नया संबल मिला है।

अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और आपके पास बेसहारा गाय या बैल को रखने की जगह है, तो इस योजना का लाभ लेकर अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते है. इस योजना में सरकार सीधा पैसा लाभार्थी के बैंक खाते में भेजती है जिससे आप जानवरों की देखभाल बेहतर ढंग से कर सकें।

Nirashrit Besahara Govansh Sahbhagita Yojana

योजना का नाममुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना
राज्यउत्तर प्रदेश
शुरुआतमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के किसान, पशुपालक, डेयरी संचालक व सहकारी समिति सदस्य
उद्देश्यबेसहारा गोवंश को आश्रय देना और पशुपालकों की आय बढ़ाना
आर्थिक सहायता₹1500 प्रति पशु प्रति माह
भुगतान का तरीकाडायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) से हर महीने
अब तक वितरित राशि₹1875.51 करोड़ (लगभग)
आवेदन का तरीकाऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों
ऑनलाइन पोर्टलwww.animalhusb.upsdc.gov.in

मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना क्या हैं?

अक्सर पशुपालक गोवंश को सड़क पर छोड देते है, जो आगे चलकर लोगो की परेशानी बन जाते है। उत्तरप्रदेश में बेसहारा गोवंश की समस्या बढ़ती जा रही है. इसी को हल करने के लिए निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत बेसहारा गोवंश की देखभाल करने वाले को ₹1500 प्रति पशु के हिसाब से सहायता राशि दी जा रही है।

अगर आप 10 गोवंशों की देखभाल करते हैं, तो आपको हर महीने ₹15,000 मिलेंगे. इस योजना के जरिये किसान और पशुपालक अपनी आमदनी भी बढ़ा सकते हैं। पहले यह सहायता तीन महीने के बाद मिलती थी, लेकिन अब यह हर महीने सीधे खाते में ट्रांसफर होती है। इस योजना से सडको पर घूमते पशुओं की संख्या कम होने में मदद मिल रही है।

Nirashrit Besahara Govansh Sahbhagita Yojana की पात्रता मानदंड

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए
  • किसान, पशुपालक, डेयरी संचालक या दुग्ध सहकारी समिति का सदस्य पात्र हैं
  • पशुओं को रखने के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए
  • पशु देखभाल का अनुभव होना चाहिए
  • बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए

मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • ईमेल आईडी

Nirashrit Besahara Govansh Sahbhagita Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

अगर आप भी Nirashrit Besahara Govansh Sahbhagita Yojana का लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. पंजीकरण करने के लिए सरकार दौरा पोर्टल को जारी कर दिया गया है। आवेदन करने के लिए निचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.animalhusb.upsdc.gov.in/en पर जाएं
  • वेबसाइट पर जाने के बाद होमपेज पर “Schemes” विकल्प पर क्लिक करें
  • यहाँ पर आपको “मुख्यमंत्री सहभागिता योजना” का चयन करना है
  • अब आपके सामने स्कीम से जुडी जानकारी आ जाएगी
  • जानकारी को पढ़ने के बाद, नीचे जाकर “Apply” बटन पर क्लिक करें
  • फॉर्म में सभी ज़रूरी जानकारी भरें और मांगे गए दस्तावेज़ अपलोड करें
  • “Submit” बटन पर क्लिक करें और दस्तावेज़ सत्यापन के बाद योजना का लाभ शुरू होगा

बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना के तहत चुने गए लोगो के पास गो पालन का अनुभव होना चाहिए. इसके साथ ही चयनित व्यक्ति को अधिकतम 4 गोवंश दिए जाते हैं. जो भी किसान पशुओ की देखभाल करना चाहते है वे इसके लिए आवेदन कर सकते है। इस योजना के ज़रिए सरकार गोवंश संरक्षण के साथ-साथ ग्रामीण आजीविका, पोषण और खेती की सुरक्षा को मजबूत करने में मदद मिल रही है।

इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top