Samagra e-KYC Update : मध्यप्रदेश सरकार द्वारा हितग्राही और समूह आधारित विभिन्न योजनाओ का संचालन किया जा रहा है। इन सरकारी योजनाओ का लाभ पाने के लिए आवेदकों को पोर्टल पर जाके पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। अब मध्य प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं और सेवाओं के पंजीयन में संबंधितों की ई-केवायसी सत्यापित (e-KYC verified Samagra ID) समग्र आईडी (Samagra ID) की आवस्यकता होगी.
इस बारे में प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निकुंज कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गए है। Samagra ID के माध्यम से सभी सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकते है।
Samagra e-KYC Update
सरकार की तरफ से आम जनता के लिए कई योजनाओ को शुरू किया गया है। इन सभी योजनाओ का लाभ लेने के लिए Samagra ID की जरुरत होती है। समग्र आईडी को राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है, जिसमे आवेदक की सभी जानकारी होती है। इस से योजना का लाभ लेने वाले की सत्यता प्रमाणित हो जाती है।
किसी भी योजना में आवेदन करने से पहले e-KYC सत्यापित समग्र आईडी की जरुरत होती है। आधार e-KYC सत्यापित करने के लिए samagra portal पर जाके आवश्यक दस्तावेज़ों को जमा करना होता है। अगर e-KYC नहीं कराएँगे तो योजना का लाभ लेने से वंचित रह जायेंगे।
e-KYC कैसे कराये
Samagra ID e-KYC करवाने के लिए लिए नज़दीकी आधार केंद्र जाना होगा। जहा पर समग्र आईडी का e-KYC सत्यापन करवा सकते है। इसके साथ ही जिला स्टार के अधिकारियो से संपर्क कर सकते है और नज़दीकी सेवा केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते है।