MP Nrega Job Card List 2025: मध्य प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट जारी

MP Nrega Job Card List 2025: महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के जरिये लाखो लोगो को रोजगार मिला है, इस योजना की शुरआत 2005 में मनमोहन सिंह ने की थी। इस योजना के तहत जॉब कार्ड धारको को 1 साल में 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जायेगा। इस योजना का संचालन केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है। इस स्कीम का लाभ देश के सभी ग्रामीण इलाको में रहने वाले लोगो को मिल रहा है।

MP Nrega Job Card List Online

यदि आप भी मध्यप्रदेश के निवासी है तो NREGA Job Card के लिए आवेदन कर सकते है। इस योजना के तहत रोजगार पाने के लिए Job card होना जरुरी है, जिसके लिए आवेदन करना होता है। यदि अपने भी जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया है तो MP Nrega Job Card List को चेक कर सकते है।

MP Nrega Job Card List

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी एक्ट 2005 अथवा नरेगा योजना को देश के सभी राज्यों में लागू किया गया, जिसके जरिये ग्रामीण इलाको में रहने वाले बेरोजगार लोगो को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। केंद्र सरकार द्वारा 1 साल में 100 दिनों का रोजगार दिया जायेगा, यदि काम न भी हो तब सरकार सभी को 100 दिन के पैसे देगी। इस योजना का लाभ देश के करोडो लोगो को मिल चुका है. इस योजना की वजह से ग्रामीण लोगो को पलायन नहीं करना पड़ेगा।

इस योजना का संचालन भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा किया जाता है। सभी पात्र लोग इस योजन के तहत रोजगार पाने के लिए आवेदन कर सकते है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद MP Nrega Job Card List को जारी किया जायेगा, जिसे घर बैठे ही ऑनलाइन चेक कर सकते है। Nrega List में नाम आ जाने के बाद आपको भी काम मिल जायेगा।

MP Nrega Job Card List 2025 के लिए जिलो की सूची

आगर मालवाखरगौन
अलीराजपुरमंडला
अनूपपुरमंदसौर
अशोकनगरमुरैना
बालाघाटनरसिंहपुर
बड़वानीनीमच
बैतूलनिवाड़ी
भिण्‍डपन्ना
भोपालरायसेन
बुरहानपुरराजगढ़
छतरपुररतलाम
छिंदवाड़ारीवा
दमोहसागर
दतियासतना
देवाससीहोर
धारसिवनी
डिंडौरीशहडोल
गुनाशाजापुर
ग्वालियरश्योपुर
हरदाशिवपुरी
होशंगाबादसीधी
इंदौरसिंगरौली
जबलपुरटीकमगढ़
झाबुआउज्जैन
कटनीउमरिया
खण्‍डवाविदिशा

MP Nrega Job Card List कैसे देखें?

अगर आपने भी MP Nrega Job के लिए आवेदन किया है तो इसकी लिस्ट मर अपना नाम चेक कर सकते है। यदि लिस्ट में नाम आता है तो आपको भी अपना जॉब कार्ड मिल जाएगा। जिसके बाद आपको भी कम से कम 100 दिन का रोजगार पाने के पात्र हो जायेंगे। लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे।

  • सबसे पहले Ministry Of Rural Development Government Of India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको Reports के सेक्शन में Job card का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • Job Card के option पर क्लिक करे ही आपके सामने सभी राज्यों की एक सूची आ जाएगी।
  • जिसके बाद पाने राज्य का चयन करे, इसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा।
  • अब आपको अपने जिले, ब्लॉक और गांव का चयन करना होगा।
  • जैसे ही आप सभी जानकारी को दर्ज़ करेंगे तो आपके सामने MP Nrega Job Card List आ जाएगी।
  • इस लिस्ट में अपने नाम को सर्च करके जैसे ही जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करेंगे, तो तुरंत जॉब कार्ड खुल जायेगा।
  • इस जॉब कार्ड का प्रिंटआउट निकाल ले या फिर अपने मोबाइल में PDF सेव कर ले।

नरेगा योजना के लाभ एंव विशेषताएं

इस योजना का मिक्सर ग्रामीण इलाको में रहने वाले लोगो को 1 साल में 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराना है, जिस से वह अपना जीवन यापन कर सके। गांव के लोगो के पास रोजगार न होने की वजह से शहरो के लिए पलायन करते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए योजना को शुरू किया गया।

  • नरेगा योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को अपने स्थानीय स्तर लोगो को रोजगार उपलब्ध कराना है।
  • जॉब कार्ड धारको को 1 साल मे 100 दिनों के लिए रोजगार दिया जाता है।
  • इस योजना का लाभ सहरी और ग्रामीण में पात्र नागरिको को मिलेगा।
  • इस योजना के आ जाने से गांव के लोगो को शहर की और पलायन नही करना पड़ता है।

नरेगा योजना के माध्यम से ग्रामीण इलाको का लगातार विकास हो रहा है, साथ ही बेरोजगार युवाओ को रोजगार भी मिल रहा है। इस लेख में नरेगा योजना के बारे में विस्तार से बताया, इसके साथ MP Nrega Job Card List को कैसे चेक कर ये भी बताया।

इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top